आरोपियों की हुई पहचान!
जमशेदपुर: पुलिस ने टाटा स्टील अर्बन सर्विसेस के पदाधिकारी विपुल कुमार पर फायरिंग करने और मानगो स्थित न्यू अलंकरण ज्वेलर्स के मालिक संतोष वर्मा की हत्या करनेवालोंकी पहचान करने का दावा किया है. मगर आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दोनों मामले का खुलासा करेगी. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक आरोपी शहर से फरार हैं. पुलिस उसके मोबाइल के आधार पर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
चौंकानेवाले तथ्य मिलेंगे
सूत्रों के मुताबिक विपुल पर फायरिंग मामले का खुलासा होने पर कई चौंकाने वाली बातें सामने आने की उम्मीद है. वहीं ज्वेलर्स मालिक की हत्या का कारण अवैध संबंध बताया जा रहा है. पुलिस ने संतोष को कॉल करनेवाली महिला से पूछताछ की. महिला मानगो निवासी है. घटना के दिन संतोष और महिला साथ-साथ थे. अब तक की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है. घटना को अंजाम देनेवालों ने शहर छोड़ दिया है. बोड़ाम पुलिस ने संतोष के हत्यारों की तलाश में मानगो व आजादनगर में छापामारी की.
शव लेने से पहले मंच ने पुलिस से की वार्ता
संतोष के हत्यारे को शीघ्र पकड़ने का आश्वासन मिलने के बाद जमशेदपुर स्वर्णकार मंच के लोग शव उठाने पर राजी हुए. एक बजे तक मंच के पदाधिकारी पोस्टमार्टम हाउस में जमे थे. वे शव उठाने को तैयार नहीं थे. सूचना के बाद डीएसपी, बोड़ाम इंस्पेक्टर, एमजीएम सर्किल इंस्पेक्टर, एमजीएम थाना प्रभारी समेत काफी संख्या में पुलिसकर्मी पहुंचे. डीएसपी ने मंच अध्यक्ष रंजीत प्रसाद वर्मा, मृतक के बहनोई विवेक कुमार वर्मा समेत अन्य से कहा कि हत्यारों की पहचान कर ली गयी है, सिर्फ गिरफ्तारी होना बाकी है. इसके बाद मंच के पदाधिकारियों ने शव रिसीव किया. देर शाम संतोष का अंतिम संस्कार कर दिया गया.