24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टील एक्सप्रेस के पार्सल में गड़बड़ी मिली

स्टील एक्सप्रेस के पार्सल में गड़बड़ी मिली – लीज लाइसेंसी को 30 हजार रुपये जुर्माना- अौचक निरीक्षण व दोबारा वजन में पकड़ाया मामला वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस के पार्सल में गड़बड़ी मिली है. टाटानगर स्टेशन उप अधीक्षक मलय मल्लिक अौर कॉमर्शियल इंस्पेक्टर शंकर झा ने मंगलवार रात 11 बजे अौचक निरीक्षण किया. यहां सामानों […]

स्टील एक्सप्रेस के पार्सल में गड़बड़ी मिली – लीज लाइसेंसी को 30 हजार रुपये जुर्माना- अौचक निरीक्षण व दोबारा वजन में पकड़ाया मामला वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा-टाटानगर स्टील एक्सप्रेस के पार्सल में गड़बड़ी मिली है. टाटानगर स्टेशन उप अधीक्षक मलय मल्लिक अौर कॉमर्शियल इंस्पेक्टर शंकर झा ने मंगलवार रात 11 बजे अौचक निरीक्षण किया. यहां सामानों का दोबारा वजन करने पर गड़बड़ी मिली. निर्धारित वजन से 1600 किलोग्राम अधिक मिला. इसके लिए लीज लाइसेंसी मेसर्स त्रिदेव इंटरप्राइजेज पर 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया. निरीक्षण व कार्रवाई रात एक बजे तक चली.————————दपू रेल : स्काउट एंड गाइड कोटे से 12 पदों पर होगी बहालीजमशेदपुर. दपू रेलवे में स्काउट एंड गाइड कोटे से 12 पदों पर जल्द बहाली होगी. इसके लिए 25 जनवरी 2016 तक आवेदन लिये जायेंगे. दपू रेलवे बोर्ड से बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सहायक कार्मिक अधिकारी के हस्ताक्षर से ग्रुप सी में दो पद अौर ग्रुप डी में 10 पदों पर बहाली होगी. ग्रुप सी के लिए 5200-20,200 पे-बैंड 1 :1900 का वेतनमान होगा. वहीं ग्रुप डी में 5200-20,200 पे-बैंड 1 : 1800 का वेतनमान होगा. विस्तृत जानकारी के लिए 26 दिसंबर को जारी होने वाले रोजगार समाचार व डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट इंडियन रेलवे डॉट जीओवी डॉट इन पर जायें. जनशताब्दी के सभी टिकट अॉनलाइन बिके, हंगामा- स्टेशन काउंटर पर सुबह से शाम तक लगा रहा नो रूम का बोर्ड जमशेदपुर. बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस में बुधवार को सभी टिकट ऑनलाइन बुक हो गये. इस कारण टाटानगर स्टेशन काउंटर से एक भी टिकट नहीं बिकी. सुबह से ट्रेन खुलने के आधा घंटे पहले तक जनशताब्दी एक्सप्रेस में नो रूम का बोर्ड लगा था. इस कारण यात्री परेशान हुए. ट्रेन खुलने के समय तक हल्ला हंगामा किया. अंत में प्लेटफॉर्म टिकट लेकर ट्रेन में जुर्माना चुकाकर यात्रा करने को विवश हुए.—————-टाटा-एलेप्पी में दो बार चेन पुलिंगजमशेदपुर. बुधवार को टाटानगर से टाटा-एलेप्पी एक्सप्रेस खुलने के बाद दो बार चेन पुलिंग हुई. बताया जाता है कि चेन पुलिंग कर सीआरपीएफ के दर्जनों जवान ट्रेन में चढ़े. घटना के बाद आरपीएफ, स्टेशन प्रशासन अौर जीआरपी की टीम प्लेटफॉर्म पर पहुंच गयी थी. जवान को देखकर मामला रफा-दफा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें