17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति में बनेगा शीत गृह

जमशेदपुर: परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में 4 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से शीत गृह का निर्माण होगा. इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है. इसकी क्षमता 1000 एमटी होगी. यह जानकारी पणन सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने समिति द्वारा प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में दी. उन्होंने कहा कि समिति द्वारा 117 […]

जमशेदपुर: परसुडीह कृषि उत्पादन बाजार समिति प्रांगण में 4 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से शीत गृह का निर्माण होगा. इसके लिए स्वीकृति मिल चुकी है. इसकी क्षमता 1000 एमटी होगी. यह जानकारी पणन सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने समिति द्वारा प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में दी. उन्होंने कहा कि समिति द्वारा 117 प्रस्ताव पारित किया गया है. जिसमें फिलहाल 15 लाख रुपये की लागत से 30 योजनाओं का काम शुरू किया जायेगा. मंडी प्रांगण की सफाई के लिए इनर्जी इंटरनेशनल का चयन किया गया है. हालांकि अंतिम स्वीकृति के लिए बोर्ड के पास भेजा जायेगा. कैंटीन के लिए फिर से टेंडर निकाला जायेगा. कारण दो लोगों ने ही टेंडर डाला था.

सड़क निर्माण एक से
पणन सचिव ने बताया कि खासमहल चौक से मंडी गेट तक जजर्र सड़क का निर्माण एक दिसंबर से शुरू हो जायेगा. अलकतरा पहुंच गया है. सड़क की लागत 24 लाख रुपये है.

जो बैठक में मौजूद थे
समिति उपाध्यक्ष महादेव सीट,पणन सचिव अशोक कुमार सिन्हा,पीएचइडी विभाग के एसडीओ सुशील कुमार टुडू, जेइ उदय पांडेय, जिला परिषद की उपाध्यक्ष-अनीता देवी, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी देवी, व्यापारी प्रतिनिधि दीपक भालोटिया, उमेश अग्रवाल, बुद्धेश्वर महतो, आनंद प्रसाद, सांसद विकास प्रतिनिधि किशोर यादव व अन्य. बैठक में चेयरमैन (एसडीओ) प्रेम रंजन मौजूद नहीं थे.

बनेगी जल मीनारबागबेड़ा बृहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए जल मीनार निर्माण को हरी झंडी मिल गयी है. जलमीनार मुख्य गेट के पास बायीं ओर बनेगी. बाजार समिति की बैठक में इसे स्वीकृति दे दी गयी. समिति के सचिव दो दिनों के अंदर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को एनओसी सौंप देंगे.

जांच मशीन पहुंची
माप-तौल के लिए 78 लाख रुपये की क्रेन युक्त मोबाइल जांच मशीन यहां हरियाणा से मंगायी गयी है. अब बाहर से आनेवाले वाहनों के वजन की जांच इसी से हो सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें