27 देशों के 17 हजार सीबीएससी स्कूलों में सिखाया जा रहा है योग नयी दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत एवं लगभग 27 देशों में सीबीएसई से संबद्ध 17 हजार स्कूलों में योग सिखाया जा रहा है तथा इसे लोकप्रिय बनाने के प्रयास जारी है. आयुष राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाईक ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘बड़ी संख्या में युवाओं को प्रशिक्षित करने तथा विभिन्न देशों में इसे लोकप्रिय बनाने के लिए सीबीएसई की शारीरिक शिक्षा एवं खेल गतिविधियों में यह अभिन्न अंग है.’ योग को लोकप्रिय बनाने के प्रयासों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सूचित किया है कि योग बोर्ड की शारीरिक शिक्षा और खेल क्रियाकलापों का एक अभिन्न अंग है. भारत भर में फैले इसके लगभग 17000 संबद्ध स्कूलों और लगभग 27 देशों में उच्च माध्यमिक स्तर पर शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम के तहत इसके संबद्ध स्कूलों में पढाया जा रहा है.” उन्होंने कहा, ‘‘बोर्ड ने युवाओं में योग को बढावा देने और प्रतिभा को सामने लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिताओं के लिए 24 विषयों में से एक विषय के रुप में योग को शामिल किया गया है. उत्कृष्ट छात्रों को प्रति वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड चाचा नेहरु खेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.” मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि होम्योपैथी की शिक्षा एवं पेशे के नियमन के लिए केंद्रीय होम्योपैथी परिषद गठित की गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार पूर्वोत्तर आयुर्वेद एवं होम्यापैथी संस्थान शिलांग में स्थापित करने की प्रक्रिया में है.
BREAKING NEWS
Advertisement
27 देशों के 17 हजार सीबीएससी स्कूलों में सिखाया जा रहा है योग
27 देशों के 17 हजार सीबीएससी स्कूलों में सिखाया जा रहा है योग नयी दिल्ली. सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत एवं लगभग 27 देशों में सीबीएसई से संबद्ध 17 हजार स्कूलों में योग सिखाया जा रहा है तथा इसे लोकप्रिय बनाने के प्रयास जारी है. आयुष राज्य मंत्री श्रीपाद येसो नाईक ने एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement