22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजारों के कायाकल्प में पेंच, दस्तावेज में फंसा प्रशासन (ऋषि 6)

बाजारों के कायाकल्प में पेंच, दस्तावेज में फंसा प्रशासन (ऋषि 6)शहर में 10 सैरात बाजार : साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी एरोड्रम मार्केट, कागलनगर मार्केट, बारीडीह, गोलमुरी, सिदगोड़ा, बर्मामाइंस, टेल्को आजाद मार्केटक्या है पेंच* बाजारों (सैरात) में तीन तरह की दुकानें हैं. पहला टाटा स्टील का बनाया हुआ, दूसरा डेली टोल देने वाले और तीसरा सरकार […]

बाजारों के कायाकल्प में पेंच, दस्तावेज में फंसा प्रशासन (ऋषि 6)शहर में 10 सैरात बाजार : साकची, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी एरोड्रम मार्केट, कागलनगर मार्केट, बारीडीह, गोलमुरी, सिदगोड़ा, बर्मामाइंस, टेल्को आजाद मार्केटक्या है पेंच* बाजारों (सैरात) में तीन तरह की दुकानें हैं. पहला टाटा स्टील का बनाया हुआ, दूसरा डेली टोल देने वाले और तीसरा सरकार की ओर से आवंटित दुकानें* बाजारों की दुकानें अगर बहुमंजिला बनायी जायेंगी, तो वर्तमान में एलॉटमेंट जिसके नाम पर है. उसका मालिकाना हक बहुमंजिला इमारत पर होगा या किसी और का. यह तय करना मुश्किल होगा * सैरात का लगान टाटा स्टील उठाकर सरकार को देती है. इस कारण सरकार के पास सूची उपलब्ध नहीं है. ऐसे में यह परिस्थिति उत्पन्न होना लाजिमी है कि गलत तरीके से दुकानें आवंटित हो जायेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरशहर के सभी 10 बाजारों का कायाकल्प का राह प्रशासन के लिए आसान नहीं है. हालांकि जिला प्रशासन के अधिकारी कोशिश कर रहे हैं. इससे जुड़े दस्तावेज में जिला प्रशासन उलझ गयी है. इस कारण रास्ता नहीं बन पा रहा है. राज्य सरकार ने सैरात की जमीन की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम बनायी थी. टीम ने दो-तीन राउंड बैठक की है. बैठक में टाटा स्टील से दस्तावेज मांगे गये. इससे संबंधित कई दस्तावेज ऐसे हैं, जिसका मिलान के लिए राज्य सरकार या जिला प्रशासन के पास ही कोई दस्तावेज नहीं है. ऐसे में जरूरी है कि इसके लिए राज्य सरकार से कोई मार्गदर्शन मांगा जाये और उसके अनुसार काम किया जाये. ऐसे में इन दुकानों को नये सिरे से बनाना या उसे बहुमंजिली के तौर पर विकसित करना मुश्किल होगा. जिला प्रशासन की रणनीति के मुताबिक, शहर के 10 प्रमुख बाजारों में बनीं दुकानें बहुमंजिली होंगी. टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट बाजार का सर्वे कर तय करेगी कि दुकानें कितनी मंजिली हों. इन दुकानों को पुराने दुकानदार के साथ नए आवेदकों को आवंटित किया जायेगा. आपसी समन्वय के बाद धरातल पर उतरेगी रणनीति : सचिवराज्य के नगर विकास सचिव एके सिंह ने बताया कि आपसी समन्वय के बाद ही रणनीति धरातल पर उतारी जायेगी. इसके लिए तीव्र गति से काम चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें