घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुरुलिया से जमशेदपुर की तरफ आ रही कार संख्या जेएच 05 बीडी–1626 ने बोकारो से जमशेदपुर आ रही शंकर पार्वती बस जेएच 01आर–2721 को ओवरटेक किया. इस दौरान कार के आगे सड़क में गढ्ढा होने के कारण कार पलटी हो गयी. कार को बचाने के क्रम में बस एक पेड़ को धक्का मारते हुए खेत में घुस गयी. बस की दांये तरफ की कई सीट पेड़ की चपेट में आ गयी.
जिससे बस में सवार दो व्यक्तियों भंडारा रोड (महाराष्ट्र) के बागेश्वर पांडेय और जमशेदपुर के उलीडीह िनवासी सुशील कुमार ओझा की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं टाटा के राजू अंसारी को बलरामपुर मुख्य अस्पताल से गंभीर स्थिति में पुरुलिया रेफर किया गया है. अन्य घायलों में टाटा के सुशील तंतुबाई, बोकारो के डेमनाथ तेली, टाटा के सुनील कुमार दास, फुसरो के जोगेश कुमार व बोकारो के रीतेश कुमार का इलाज बलरामपुर मुख्य अस्पताल में चल रहा है. अन्य घायल को हल्की चोटें आयी है.