जमशेदपुर: छात्र नेत्री व यूथ कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री नलिनी सिन्हा ने कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सुमिता मुखर्जी पर उसे स्केल से मारने का आरोप लगाया है. उसने बिष्टुपुर थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत के अनुसार, नलिनी ने शुक्रवार को 11.15 बजे प्रिंसिपल के चैंबर में आरटीआइ के जरिये उनसे बीएड घोटाले संबंधी जानकारी मांगी. इस पर डॉ सुमिता मुखर्जी ने उसे स्केल से मारा, जिससे उसके हाथ व गरदन पर जख्म बन गया. काफी खून भी बहा. इसके बाद नलिनी ने एमजीएम में इंज्यूरी करा कर थाने में शिकायत दर्ज करायी. थाने में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रविंद्र झा, विजय कुमार आदि भी थे. नलिनी ने प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की है.
चैंबर में नहीं है सीसीटीवी कनेक्शन
प्रिंसिपल चैंबर में लगे सीसीटीवी को चार माह पूर्व बंद कर दिया गया था. इस संबंध में प्रिंसिपल डॉ मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने जानबूझ कर कैमरे का कनेक्शन हटवाया है, क्योंकि चैंबर के कैमरे का कनेक्शन कहीं और भी है. चैंबर में शिक्षकों के साथ की गयी बातों को हर कोई सुन लेता है.
प्रभारी कुलपति को दी गयी जानकारी
घटना की जानकारी डॉ सुमिता मुखर्जी ने कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति को दे दी है. वह सोमवार को इस मुद्दे पर उनसे मिलेंगी.
डॉ मुखर्जी ने कहा कि उन्होंने अपने वकील को भी जानकारी दे दी है. गलत तरीके से उन्हें परेशान किया जा रहा है, ताकि कॉलेज में पहले जो भी मामले हुए, उसकी जांच पर से ध्यान भटकाया जा सके.