ग्रामीण वेश में दो साइकिल पर तीन लोग आये और दोनों को पास के जंगल की ओर ले गये. साइट पर काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि उनमें से एक के पास राइफल थी. वे लोग साइकिल छोड़ कर चले गये थे, जिसे बाद में दो अन्य लोग आकर ले गये. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने गोली चलने की आवाज सुनी. साइट से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल के पास स्थित बामुनकोचा के पास खेत में वैकेंट रेड्डी की सिर कुचली लाश मिली. आशंका है कि उसे गोली मारी गयी और पत्थरों से सिर कुचल दिया गया. सूचना पाकर घाटशिला के एसडीपीओ संजीव बेसरा, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार और थाना प्रभारी मुकेश कुमार पहुंचे व शव को कब्जे में लिया. दूसरी ओर, देर रात पोकलेन ऑपरेटर प्रकाश तुरी कैंप में वापस लौट आया. पुलिस के अनुसार, वह अपहरणकर्ताओं के आंख में धूल झोंककर बच निकलने में कामयाब रहा. ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा के अनुसार मामले में नक्सली फोगड़ा मुंडा का हाथ हाेने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Advertisement
कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइट इंचार्ज की हत्या
चाकुलिया: श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित खड़िकाशोल के पास सुवर्णरेखा परियोजना के तहत केनाल निर्माण कर रही एसएसकेसी – हरविंश कंस्ट्रक्शन ठेका कंपनी के साइट पर मंगलवार को दिन दहाड़े तीन अज्ञात लोगों ने साइट इंचार्ज वैंकट रेड्डी (50) और पोकलेन ऑपरेटर प्रकाश तुरी को राइफल के बल पर अगवा कर लिया. जंगल में ले जाकर […]
चाकुलिया: श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र स्थित खड़िकाशोल के पास सुवर्णरेखा परियोजना के तहत केनाल निर्माण कर रही एसएसकेसी – हरविंश कंस्ट्रक्शन ठेका कंपनी के साइट पर मंगलवार को दिन दहाड़े तीन अज्ञात लोगों ने साइट इंचार्ज वैंकट रेड्डी (50) और पोकलेन ऑपरेटर प्रकाश तुरी को राइफल के बल पर अगवा कर लिया. जंगल में ले जाकर वैंकट रेड्डी की हत्या कर दी गयी, जबकि प्रकाश तुरी देर रात साइट पर वापस लौटा, जिसके बाद पुलिस उससे देर रात तक पूछताछ कर रही थी. आशंका है कि लेवी के मसले पर फोगड़ा मुंडा नामक नक्सली ने इस घटना को अंजाम दिया है.
ग्रामीण वेश में दो साइकिल पर तीन लोग आये और दोनों को पास के जंगल की ओर ले गये. साइट पर काम कर रहे मजदूरों का कहना है कि उनमें से एक के पास राइफल थी. वे लोग साइकिल छोड़ कर चले गये थे, जिसे बाद में दो अन्य लोग आकर ले गये. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने गोली चलने की आवाज सुनी. साइट से करीब दो किलोमीटर दूर जंगल के पास स्थित बामुनकोचा के पास खेत में वैकेंट रेड्डी की सिर कुचली लाश मिली. आशंका है कि उसे गोली मारी गयी और पत्थरों से सिर कुचल दिया गया. सूचना पाकर घाटशिला के एसडीपीओ संजीव बेसरा, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार और थाना प्रभारी मुकेश कुमार पहुंचे व शव को कब्जे में लिया. दूसरी ओर, देर रात पोकलेन ऑपरेटर प्रकाश तुरी कैंप में वापस लौट आया. पुलिस के अनुसार, वह अपहरणकर्ताओं के आंख में धूल झोंककर बच निकलने में कामयाब रहा. ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा के अनुसार मामले में नक्सली फोगड़ा मुंडा का हाथ हाेने से इनकार नहीं किया जा सकता है.
ऐसे हुई घटना
सुवर्णरेखा परियोजना के तहत केनाल निर्माण कर रही एसएसकेसी – हरविंश कंस्ट्रक्शन ठेका कंपनी के साइट पर काम कर रहे मजदूरों के मुताबिक मंगलवार को दोपहर में दो साइकिल पर सवार होकर तीन अज्ञात लोग आये. सभी लूंगी और शर्ट पहने हुए थे. उसमें से एक के पास राइफल थी. इन लोगों ने पहले जेसीबी ऑपरेटर प्रकाश तुरी को पकड़ िलया फिर साइट इंचार्ज वैंकेंट रेड्डी को ले गये.
गोली की आवाज हुई
बामनकोचा के पास स्थित बामनकोचा के कई बच्चों ने बताया कि दो बार गोली चलने की आवाज हुई. कुछ देर बाद पास के खेत में सिर कुचली लाश मिली. इस लाश की पहचान कंपनी के मैनेजर अशोक रेड्डी ने साइट इंचार्ज वैंकेट रेड्डी के रूप में की. आशंका है कि उसे पहले गोली मारी गयी और फिर पत्थरों से सिर को कुचल दिया गया.
एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस पहुंची : घटना के बाद घाटशिला के एसडीपीओ संजीव बेसरा के नेतृत्व में पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को देखा. इसके बाद पुलिस ने अगवा किये गये ऑपरेटर प्रकाश तुरी की तलाश में जंगल में सर्च अभियान शुरू किया. ऑपरेटर के देर रात लौट आने पर पुलिस ने राहत की सांस ली.
लेवी को लेकर हुई घटना : सूत्रों के मुताबिक लेवी के मसले पर कुख्यात नक्सली फोगड़ा मुंडा ने घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से फोगड़ा मुंडा इस क्षेत्र में सक्रिय था. बताते हैं कि फोगड़ा मुंडा ने विगत दिनों इस क्षेत्र की कई ठेका कंपनियों से लेवी मांगी थी. इस बात की भनक पुलिस को मिली थी, परंतु पुलिस से शिकायत किसी ने नहीं की.
साइट इंचार्ज वैंकट रेड्डी की हत्या पत्थर से कुचलकर की गयी है. नक्सली दस्ते ने घटना को अंजाम दिया है, इसके अभी तक संकेत नहीं मिले हैं. पुलिस पोकलेन ऑपरेटर से पूछताछ कर रही है. सभी बिंदुओं पर जांच जारी है.
-अनूप टी मैथ्यू, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम
कंपनी से कभी किसी ने लेवी की मांग नहीं की थी और ना ही साइट पर किसी प्रकार का विवाद हुआ था. कर्मियों को अगवा करने वाले कौन हैं, अभी तक पता नहीं चला है.
-मुरली कृष्णा रेड्डी, प्रोजेक्ट मैनेजर, एसएसकेसी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement