पेचीदे मामलों की जांच में नतमस्तक पुलिस फ्लैग ::: बेल्डीह बम विस्फोट, 21 लाख छिनतई अौर डिमना लेक में अटैची में युवती की जली हुई लाश के मामले का खुलासा करने में विफल रही पुलिस त्रिलोचन सिंह, जमशेदपुररोजना हो रही घटनाओं का पर्दाफाश करने में तो जमशेदपुर पुलिस को सफलता मिल रही है. पर बीते महीनों में कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिनकी तह तक पहुंचने में पुलिस नाकाम हो रही है. सुराग के अभाव में काफी दिनों से लंबित पड़े इन पेचीदे मामलों में पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़कर घटना का खुलासा करने की जद्दोजहद कर रही है. पर सीसीटीवी फुटेज, मुखबीर या पीड़ित पक्ष से मिले सुराग की बात छोंड़ दे तो पुलिस जांच की सतही तरीके से भटक चुकी है. बेल्डीह काली बाड़ी के पास कूड़ेदान में विस्फोट, बिष्टुपुर मेन रोड में दिन दहाड़े 21. 56 लाख की छिनतई अौर डिमना लेक में अटैची (ट्रॉली बैग) में मिली युवती की जली हुई लाश जैसे सनसनी खेज मामले अभी पुलिस के लिए गले की फांस बने हुए हैं. 16 अगस्त को बेल्डीह कालीबाड़ी के पीछे कूड़ादान में हुआ था विस्फोट16 अगस्त की रात आठ बजे के लगभग बेल्डीह कालीबाड़ी के पीछे कूड़ेदान में बम विस्फोट हुआ था. घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी थी. बम विस्फोट की घटना की एनआइए, फोरेंसिक टीम, सीआइडी अौर जिला पुलिस ने जांच की थी. घटना को आतंकी मामला मानते हुए प्राथमकी दर्ज की गयी थी, लेकिन करीब साढ़े तीन महीने का वक्त गुजर जाने के बाद भी पता नहीं चल सका कि घटना को किसने अौर क्यों अंजाम दिया? 18 सितंबर को डिमना लेक में पुलिस को मिली थी जली लाश 18 सिंतबर को सुबह छह बजे डिमना लेक से पटमदा जाने वाले मार्ग में ट्रॉली बैग में अज्ञात युवती की जली हुई लाश मिली थी. बोड़ाम थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, लेकिन युवती कौन थी अौर उसकी हत्या किसने की, इसका आज तक खुलासा नहीं हो पाया है. दिनदहाड़े 21. 56 लाख की छिनतई, सीसीटीवी फुटेज के बाद भी नतीजा शून्य 4 नवंबर को बिष्टुपुर लाइट सिग्नल के आगे इंश्योरेंस बिल्डिंग के पास दिनदहाड़े राइटर सेफ गार्ड विजय शेखर सिंह से 21.56 लाख रुपये की छिनतई कर ली गयी. बिष्टुपुर पुलिस ने दो दिनों तक विजय शेखर को ही घटना का साजिशकर्ता मानकर जांच की. विजय के खिलाफ कोई सबूत न मिलने पर बिष्टुपुर थाना में विजय शेखर के बयान पर अज्ञात के खिलाफ छिनतई का मामला दर्ज किया गया. पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला, लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी न तो अपराधियों का पता चल सका और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई.
BREAKING NEWS
Advertisement
पेचीदे मामलों की जांच में नतमस्तक पुलिस
पेचीदे मामलों की जांच में नतमस्तक पुलिस फ्लैग ::: बेल्डीह बम विस्फोट, 21 लाख छिनतई अौर डिमना लेक में अटैची में युवती की जली हुई लाश के मामले का खुलासा करने में विफल रही पुलिस त्रिलोचन सिंह, जमशेदपुररोजना हो रही घटनाओं का पर्दाफाश करने में तो जमशेदपुर पुलिस को सफलता मिल रही है. पर बीते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement