राशनकार्ड के लिए आवेदन जमा करने का दिशा-निर्देश जारी -छूटे हुए लोगों का 31 दिसंबर तक जमा होगा आवेदनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरखाद्य एवं आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे द्वारा दिये गये निर्देश के आधार पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने 31 दिसंबर तक छूटे हुए योग्य लोगों के राशन कार्ड का आवेदन पत्र जमा करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा है कि आवेदन पत्र 31 दिसंबर तक विहित प्रपत्र में आधार कार्ड की प्रति, मोबाइल नंबर के साथ ग्रामीण क्षेत्र के लिए बीडीअो कार्यालय में तथा शहरी क्षेत्र में निकाय में जमा किये जायेंगे तथा सूचना पट पर उसे लगाने का निर्देश दिया गया है. अनुभाजन क्षेत्र के एसअोआर कार्यालय में भी जमा किया जायेगा. उपायुक्त ने 31 दिसंबर तक आवेदन प्राप्त करने के बाद राजस्व ग्राम एवं वार्डवार सूचीबद्ध करते हुए सरकार के निर्देश के आलोक में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इसके अतिरिक्त वैसे लोग जो खाद्य सुरक्षा अधिनियम के मानक के अंतर्गत नहीं आते हैं अौर राशन कार्ड बनवा लिये हैं उन्हें 31 दिसंबर तक स्वयं राशन कार्ड जमा करने का मौका दिया गया है. 31 दिसंबर तक राशन कार्ड सरेंडर नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
Advertisement
राशनकार्ड के लिए आवेदन जमा करने का दिशा-नर्दिेश जारी
राशनकार्ड के लिए आवेदन जमा करने का दिशा-निर्देश जारी -छूटे हुए लोगों का 31 दिसंबर तक जमा होगा आवेदनवरीय संवाददाता, जमशेदपुरखाद्य एवं आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे द्वारा दिये गये निर्देश के आधार पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने 31 दिसंबर तक छूटे हुए योग्य लोगों के राशन कार्ड का आवेदन पत्र जमा करने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement