जमशेदपुरः बकाया वेतन के भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर सिटी बस के कर्मी गुरुवार से हड़ताल पर चले गये. जिससे शहर में सिटी बसों का परिचालन नहीं हुआ.
कर्मचारियों ने शहर में 50 में से चल रहीं पांच सिटी बसों को डिपो में खड़ा कर दिया. वहीं, तीन माह के बकाया वेतन भुगतान, सितंबर 2010 से अब तक के पीएफ के पैसे का हिसाब देने, इएसआइ कार्ड देने समेत अन्य मांगों को लेकर डिपो मंे धरने पर बैठे रहे. धरने में 15-20 कर्मचारी शामिल हुए. बस कर्मचारियों ने मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर रहने की घोषणा की है.
परिचालन के लिए नयी नियुक्ति के विरोध में सिटी बस के सभी कर्मचारी गुरुवार से हड़ताल पर चले गये हैं. राज्यपाल और डीसी स्तर से वार्ता होने के बाद ही बसों का परिचालन होगा. अजीत सिंह, संरक्षक, सिटी बस कर्मचारी संघ