भगवान को अर्पित करें कर्मफल (फोटो स्वामी निर्विशेषानंद तीर्थ का लगा लें)फ्लैग::: स्वामी निर्विशेषानंद ने दिये अच्छा बनने के टिप्स, सीआइआरडी में मास व्यापी साधना शिविर संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सर्किट हाउस एरिया स्थित आत्मीय वैभव विकास केंद्र (सीआइआरडी) में चल रहे माहव्यापी साधना शिविर मे स्वामी निर्विशेषानंदजी ने सोमवार को अच्छा व्यक्ति बनने के गुर बताये. उन्होंने कहा कि अच्छा तो सभी बनना चाहते हैं, किन्तु अच्छा बनने के लिए हमें अपनी गलतियों पर गहराई से विचार करना चाहिए. हम गलतियां करते हैं, दूसरों को चोट पहुंचाते हैं और न चाहते हुए भी दोबारा वही गलती करते हैं. ऐसा इसलिए होता है कि हम परिणाम के स्तर पर इसे परिवर्तित करना चाहते हैं. इसके विपरीत हमें कारण स्तर पर इसका प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि मन में जो विचार उत्पन्न होते हैं, वे हमारे मन के भाव (माइंड सेट) से ही निकलते हैं. उन्होंने कहा कि हमें समत्व योग की प्रवृत्ति रखनी चाहिए, अर्थात् आसक्ति एवं अहंकार का त्याग करते हुए कर्मफल को भगवान को अर्पित कर देना चाहिए. उन्होंने बताया कि समर्पण मन को शुद्ध बनाने की शक्तिशाली साधना है. उन्होंने कहा कि मन में सर्वव्यापी विष्णु को रखें, इसके बाद यदि मन आत्मा के गुणों के बारे में गहन चिंतन करेगा, तो वह उसके गुणों को आत्मसात भी कर लेगा. आज साधना शिविर का अंतिम दिन था. शिविर के समापन के पश्चात स्वामी जी ने सभी श्रद्धालुओं को सभी प्रवचनों का सारांश एवं साधना के लिए दिये गये संदेशों का हैंडनोट प्रसाद के रूप में प्रदान किया. आयोजन में डॉ एनके दास, आरएस तिवारी, डॉ आलोक सेनगुप्ता व सुव्रत चक्रवर्ती का योगदान रहा.
Advertisement
भगवान को अर्पित करें कर्मफल
भगवान को अर्पित करें कर्मफल (फोटो स्वामी निर्विशेषानंद तीर्थ का लगा लें)फ्लैग::: स्वामी निर्विशेषानंद ने दिये अच्छा बनने के टिप्स, सीआइआरडी में मास व्यापी साधना शिविर संपन्नलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सर्किट हाउस एरिया स्थित आत्मीय वैभव विकास केंद्र (सीआइआरडी) में चल रहे माहव्यापी साधना शिविर मे स्वामी निर्विशेषानंदजी ने सोमवार को अच्छा व्यक्ति बनने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement