हावड़ा- पुणे के बीच दिसंबर में चार फेरा चलेगी एसी सुपरफास्ट ट्रेन-ऑन लाइन बुकिंग शुरू-दुर्गापूजा में ट्रेन चलाने पर मिला था अच्छा रिस्पांस ट्रेन की क्षमता15 कोच, सेकेंड एसी 4 अौर थर्ड एसी की 11 कोच शामिलकहां-कहां ट्रेन का ठहराव खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर, भुसावल, पनवेल स्टेशन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा- पुणे के बीच सुपरफार्स्ट एसी स्पेशल ट्रेन पांच से 28 दिसंबर तक चार फेरा चलायी जायेगी. इस संबंध में दपू रेल प्रशासन ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. उक्त ट्रेन के लिए मंगलवार से अॉन लाइन बुकिंग भी शुरू हो गयी. ट्रेन हावड़ा स्टेशन से खुलने के बाद पुणे तक दस स्टेशनों पर रुकेगी. इससे पूर्व हावड़ा- पुणे सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (ट्रेन संख्या 02222, 02221) दुर्गापूजा के समय चलायी गयी थी. ट्रेन कब अौर कहां जायेगीट्रेन संख्या 02222 हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को 5,12,19 व 26 दिसंबर को पुणे स्टेशन के लिए जायेगी, अौर वापसी में ट्रेन संख्या 02221 पुणे से प्रत्येक सोमवार को 7, 14, 21 व 28 दिसंबर को हावड़ा स्टेशन के लिए जायेगी.
Advertisement
हावड़ा- पुणे के बीच दिसंबर में चार फेरा चलेगी एसी सुपरफास्ट ट्रेन
हावड़ा- पुणे के बीच दिसंबर में चार फेरा चलेगी एसी सुपरफास्ट ट्रेन-ऑन लाइन बुकिंग शुरू-दुर्गापूजा में ट्रेन चलाने पर मिला था अच्छा रिस्पांस ट्रेन की क्षमता15 कोच, सेकेंड एसी 4 अौर थर्ड एसी की 11 कोच शामिलकहां-कहां ट्रेन का ठहराव खड़गपुर, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, रायपुर, नागपुर, भुसावल, पनवेल स्टेशन वरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा- पुणे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement