30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दम

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दम फ्लैग : जेएच तारापोर स्कूल में एनुअल फेस्ट युवा-2015 का आयोजनफोटो दुबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर धतकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में एनुअल फेस्ट युवा-2015 का आयोजन किया गया. इसमें छठी से बारहवीं क्लास तक के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन बेली […]

प्रतियोगिताओं में बच्चों ने दिखाया दम फ्लैग : जेएच तारापोर स्कूल में एनुअल फेस्ट युवा-2015 का आयोजनफोटो दुबे जी लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर धतकीडीह स्थित जेएच तारापोर स्कूल में एनुअल फेस्ट युवा-2015 का आयोजन किया गया. इसमें छठी से बारहवीं क्लास तक के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया. उद्घाटन स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन बेली बोधनवाला ने गुब्बारे उड़ा कर किया. इस दौरान साइकिल रैली भी निकाली गयी. साइकिल रैली में बच्चों के साथ ही स्कूल के सर्पोटिंग स्टाफ अौर शिक्षक-शिक्षकाअों ने भी हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बेली बोधनवाला ने कहा कि हर बच्चे में प्रतिभा है, अौर उन्हें इस प्रतिभा को सभी के सामने पेश करना चाहिए. हर बच्चे को कम से कम दो इवेंट में शामिल होना था. इस दौरान बच्चों के बीच फैशन शो भी हुआ. रैंबो अौर मौसम की थीम पर आयोजित फैशन शो में बच्चों ने रैंप वॉक किया. अंत में पहले, दूसरे अौर तीसरे स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. ——ये हुई प्रतियोगिताएं – ट्रेजर हंट, डॉडलिंग, सुडूकू, पजल सॉल्विंग, मास्क मेकिंग, अंब्रेला पेंटिंग, फोटोग्राफी, डांस, सांग, स्कूल के मैग्जीन के कवर पेज का डिजाइन, रिद्म टाइम, फेस पेंटिंग, नेल पेंटिंग, सलाद मेकिंग, रंगोली मेकिंग, फैशन वॉक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें