17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गठिया व टीबी से होती है आंखों में सूजन : डॉ वश्विास (उमा)

गठिया व टीबी से होती है आंखों में सूजन : डॉ विश्वास (उमा) फ्लैग-झारखंड ऑप्थेलमोलॉजिकल सोसायटी का 13वां वार्षिक कॉन्फ्रेंस- मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने पेश किया रिसर्च पेपर – सेमिनार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन संवाददाता, जमशेदपुरगठिया या टीबी के मरीजों की आंख में सूजन की बीमारी का खतरा रहता है. वर्तमान में […]

गठिया व टीबी से होती है आंखों में सूजन : डॉ विश्वास (उमा) फ्लैग-झारखंड ऑप्थेलमोलॉजिकल सोसायटी का 13वां वार्षिक कॉन्फ्रेंस- मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने पेश किया रिसर्च पेपर – सेमिनार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन संवाददाता, जमशेदपुरगठिया या टीबी के मरीजों की आंख में सूजन की बीमारी का खतरा रहता है. वर्तमान में इसका इलाज अत्याधुनिक तरीके से किया जा रहा है. इसमें सर्जरी व इंजेक्शन दोनों कारगर है. उक्त बातें चेन्नई स्थित शंकर नेत्रालय के डॉ जे विश्वास ने कही. वे शनिवार को गोलमुरी क्लब में झारखंड ऑप्थेलमोलॉजिकल सोसायटी (जॉसकॉन- 2015) का 13वां वार्षिक कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने आंख में सूजन का इलाज व जांच की जानकारी दी. वहीं इलाज के दौरान ध्यान देने वाली बातें बतायी. इसके पूर्व सेमिनार का उद्घाटन एमजीएम कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर ए एन मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम से डॉक्टरों और मरीजों को काफी लाभ होता है. इलाज के क्षेत्र में आयी नयी तकनीक का पता चलता है. कार्यक्रम में झारखंड व आस पास के 100 से ज्यादा मरीज उपस्थित थे. काला मोतियाबिंद है, तो जीवनभर दवा लें : डॉ मनीषसेमिनार में बीबीआइ फाउंडेशन कोलकाता से आये डॉक्टर मनीष सिंह ने कहा कि काला मोतियाबिंद के मरीज को जीवन भर दवा लेना पड़ता है. इसका स्थायी इलाज नहीं है. समय पर इलाज नहीं होने से मरीज अंधा हो जाता है. इसे बाद में ठीक नहीं किया जा सकता है. उन्होंने काला मोतियाबिंद की जांच का तरीका बताया. उन्होंने कहा कि नस सूखने के कारण यह बीमारी होती है. आंख का प्रेशर कंट्रोल कर इसका इलाज किया जा सकता है. दवा से प्रेशर कम नहीं होने पर इसका ऑपरेशन किया जाता है. चश्मा का नंबर ज्यादा होने, जेनेटिक व अन्य बीमारी के कारण काला मोतियाबिंद होती है. वीडियो प्रतियोगिता में डॉ मलय विजयी डॉक्टरों को डॉ मंजूल पंत मेमोरियल अवॉर्ड के लिए हुई वीडियो प्रतियोगिता में रांची के डॉ मलय वर्मा और क्विज में डॉ सौमिया व डॉ स्नेहा पात्रा को विजेता घोषित किया गया. वीडियो प्रतियोगिता में तीन डॉक्टरों ने और क्विज में तीन टीम ने हिस्सा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें