जमशेदपुर: जमशेदपुर के दस थाना क्षेत्र में बने मकान और दुकानों को स्थायी करने की मांग को लेकर झामुमो महानगर कमेटी ने आंदोलन शुरू किया.
महानगर कमेटी के अध्यक्ष श्यामल रंजन सरकार के नेतृत्व में बुधवार को साकची में कैंडल मार्च निकाला गया, जिसमें बिरसानगर, टेल्को, गोलमुरी, बर्मामाइंस, बिष्टुपुर, कदमा, सोनारी, साकची, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा की बस्तियों रहनेवाले सैकड़ों लोगों ने दिल्ली प्रदेश की तर्ज पर उनके ठिकानों को स्थायी करने की मांग की. श्री सरकार ने बताया कि 11 नवंबर को साकची आम बगान से दस बस्तियों में रहनेवाले लोगों द्वारा विशाल जुलूस निकाला जायेगा, जो उपायुक्त कार्यालय पहुंचेगा. मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा जायेगा.
कैंडल मार्च में धनाई मुमरू, सरबजीत सिंह, मीना देवी, चंपा देवी, मंजीत कौर, संतोषी मुखी, सुखमति बिरुली, मंगल मुखी, विजय मुखी, इम्मानुएल कुजूर, सोनू हेंब्रम के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे.