30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी समाज मनायेगा छोटी दीपावली आज

मारवाड़ी समाज मनायेगा छोटी दीपावली आजफ्लैग-घर में जलेंगे 11 व 21 दीये, सभी पहनेंगे नये कपड़े संवाददाता, जमशेदपुरअमावस यानी मंगलवार को मारवाड़ी समाज के लोग अपने-अपने घरों में छोटी दीपावली मनायेंगे. मजु खंडेलवाल ने बताया कि धनतेरस में समाज के लोग चांदी व सोना की खरीदारी की और पूजा की. मंगलवार को छोटी दीपावली मनायी […]

मारवाड़ी समाज मनायेगा छोटी दीपावली आजफ्लैग-घर में जलेंगे 11 व 21 दीये, सभी पहनेंगे नये कपड़े संवाददाता, जमशेदपुरअमावस यानी मंगलवार को मारवाड़ी समाज के लोग अपने-अपने घरों में छोटी दीपावली मनायेंगे. मजु खंडेलवाल ने बताया कि धनतेरस में समाज के लोग चांदी व सोना की खरीदारी की और पूजा की. मंगलवार को छोटी दीपावली मनायी जायेगी. सभी घरों में शाम के समय में 11 व 21 दीये जलाये जायेंगे. बड़ी दीपावली के दिन मारवाड़ी समाज के लोग अपने घर व दुकानों में माता लक्ष्मी एवं भगवान गणेश की पूजा करेंगे. पहले पुरुष करते हैं पूजादीपावली के दिन पहले घर के पुरुष पूजा करते हैं फिर परिवार की महिलाएं सामूहिक रूप से पूजा करती हैं. दूसरे दिन महिलाएं गोवर्धन पूजा करती हैं और राधा-कृष्ण को अन्नकूट का भोग परोसा जाता है. नये वस्त्र पहनने की है परंपरा दीपावली में मारवाड़ी समाज में नये कपड़े पहनने की परंपरा है. आदित्यपुर निवासी ममता अग्रवाल बताती हैं कि नये वस्त्र शुद्ध होते हैं, इसलिए लोग दीपावली में नये कपड़े खरीदते है. दीपावली की सारी खरीदारी की जिम्मेदारी घर की महिलाओं पर ही होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें