30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जीवालों से वसूली करते हैं पुलिस कर्मी (ऋषि 15 से 19)

सब्जीवालों से वसूली करते हैं पुलिस कर्मी (ऋषि 15 से 19)प्रभात अॉन स्पॉटस्थान : जुगसलाई पिगमेंट के समीपसमय : दोपहर करीब 12 बजेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबरकाखाना-टाटा पैसेंजर से सब्जी लेकर टाटा आने वाले सैकड़ों लोगों से पुलिस रोजाना हजारों रुपये वसूलती है. ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी लेकर टाटानगर में बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करने […]

सब्जीवालों से वसूली करते हैं पुलिस कर्मी (ऋषि 15 से 19)प्रभात अॉन स्पॉटस्थान : जुगसलाई पिगमेंट के समीपसमय : दोपहर करीब 12 बजेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरबरकाखाना-टाटा पैसेंजर से सब्जी लेकर टाटा आने वाले सैकड़ों लोगों से पुलिस रोजाना हजारों रुपये वसूलती है. ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी लेकर टाटानगर में बिक्री कर परिवार का भरण पोषण करने वाले सब्जी विक्रेता पुलिस को पैसे देने को विवश हैं. प्रभात खबर की टीम बुधवार को जुगसलाई पिगमेंट गेट के समीप दिन के 12 बजे स्थिति देखने पहुंची. हमने देखा कि स्टेशन की बजाय जुगसलाई पिगमेंट गेट (जुगसलाई अंडर ब्रिज से पूर्व) के समीप सब्जी का टोकरी लेकर दुकानदार उतर रहे हैं. वहीं पास में सिविल ड्रेस में खड़े पुलिसकर्मी प्रत्येक सब्जी विक्रेता से 20 से 200 रुपये तक (सब्जी टोकरी की साइज के अनुसार) वसूल रहा है. कोई शक न करे, इसलिए सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मी पैसे लेकर पास में खड़ी टेंपो में बैठ जाता है. दूसरा सब्जीवाला पहुंचता है, तो उससे रुपये वसूल लेता है. यह मामला रोज का है. इस कारण सब्जी वाले भी पुलिस कर्मी को पहचान गये हैं. करीब घंटे भर चले इस वसूली के एक-एक पल को हमारे फोटोग्राफर ने कैमरे में कैद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें