17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन बेचने के बाद भी नहीं हुआ ऑपरेशन (संपादित है, हेडिंग दूसरा होगा)

जमीन बेचने के बाद भी नहीं हुआ ऑपरेशन (संपादित है, हेडिंग दूसरा होगा)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में न सिर्फ पूरे कोल्हान से, बल्कि आसपास के प्रदेश (बंगाल और ओड़िशा) से भी मरीज आते हैं. सस्ता और बेहतर इलाज की उम्मीद लिये आये मरीज जब स्वस्थ होकर लौटते हैं तो अस्पताल की विश्वसनीयता बढ़ती है और […]

जमीन बेचने के बाद भी नहीं हुआ ऑपरेशन (संपादित है, हेडिंग दूसरा होगा)संवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में न सिर्फ पूरे कोल्हान से, बल्कि आसपास के प्रदेश (बंगाल और ओड़िशा) से भी मरीज आते हैं. सस्ता और बेहतर इलाज की उम्मीद लिये आये मरीज जब स्वस्थ होकर लौटते हैं तो अस्पताल की विश्वसनीयता बढ़ती है और ज्यादा से ज्यादा गरीब मरीज इसी ओर रुख करते हैं. लेकिन संसाधनों की कमी, कर्मचारियों और डॉक्टरों के टालमटोल के रवैये की वजह से अस्पताल की साख प्रभावित हो रही है. कई बार मरीजों की जान चली जाती है, वहीं दूर-दराज से आये कुछ मरीजों का समय पर इलाज नहीं होने से शहर में रह कर इलाज का खर्च वहन करना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों इस अस्पताल में ऐसे ही कुछ मरीज हैं जिनकी जिंदगी दांव पर लगी हुई है लेकिन डॉक्टर ऑपरेशन के लिए बार-बार तारीखें बदल रहे हैं. डेढ़ माह बाद भी नहीं हुआ ट्यूमर का ऑपरेशनरायरंगपुर जमादा निवासी सीता पात्रो की बच्चादानी में ट्यूमर है़ डेढ़ माह से एमजीएम अस्पताल में भरती है़ 30 अक्तूबर को अापॅरेशन होना था, लेकिन डॉक्टर हर बार ऑपरेशन की तारीख आगे बढ़ा दे रहे हैं. इधर, सीता के इलाज में पति ने अपना घर 26 हजार में बेच दिया़ 15 से 16 हजार तक की दवा खरीद चुका है़ पैसे खर्च होते जा रहे हैं. खेती व ठेकेदारी में काम कर परिवार चलाने वाले सीता के पति को अब कर्ज भी नहीं मिल रहा है. दो हफ्ते बाद भी नहीं हुआ ऑपरेशननीलडीह निवासी शांति देवी के बच्चादानी में पत्थर है़ दो सप्ताह से ऑपरेशन के लिए एमजीएम अस्पताल में भरती है. लेकिन बार-बार ऑपरेशन का डेट देकर डॉक्टर टाल दे रहे है़ं शांति देवी ने बताया कि उसके अस्पताल में भरती रहने से परिवार के लोग काम पर नहीं जा पा रहे है़ं जिससे घर चलाना मुश्किल हो गया है़ कोटअस्पताल में एनेथिसिया विभाग के डॉक्टरों की बहुत कमी है़ मरीजों का ऑपरेशन भी बहुत हो रहा है़ इस वजह से देरी हो रही है. जल्द ही दोनों का ऑपरेशन कर दिया जायेगा़ -डॉ के कुजूर, एचओडी गायनिक विभाग ‘30 अक्तूबर का ऑपरेशन किस कारण से टाला गया, इसकी जानकारी लूंगा. फिलहाल मैं बाहर हूं. -डॉक्टर आर वाई चौधरी, अधीक्षक एमजीएम अस्पताल \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें