बाेनस की मांग पर नौ से भूख हड़ताल ( 3 केके सिंह का फाेटाे) महाराष्ट्र में एनएफटीइ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई मुद्दाें पर बनी रणनीति (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एनएफटीइ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय हुआ कि प्रबंधन द्वारा बाेनस से मुकर जाने के विराेध में कॉरपाेरेट अॉफिस के सामने 9 नवंबर से राष्ट्रीय महासचिव समेत अन्य पदाधिकारी भूख हड़ताल पर बैठेंगे. मंगलवार काे कार्यकारिणी की तीन दिवसीय बैठक महाराष्ट्र के आैरंगाबाद में संपन्न हुई. बैठक के बारे में एनएफटीइ के राष्ट्रीय सचिव केके सिंह ने बताया कि पेंशन के मामले में दीपावली बाद अांदाेलन की याेजना बनायी जायेगी. 2016 में हाेनेवाले चुनाव के लिए पूरे देश में दाैरा किया जायेगा. अनुकंपा बहाली में पहले विधवा काे ही पहले नाैकरी मिलती थी, अब बेटा-बेटी काे भी नाैकरी का कानून एनएफटीइ ने बनवा दिया है. एमटीएनएल काे बीएसएनएल में मिलने के प्रस्ताव की भी निंदा की गयी. बकाया मेडिकल बिल के लिए कमेटी का गठन हाेगा. 2017 में नया वेतनमान लागू हाेना है, नया पे रिवीजन के लिए कमेटी गठित करने के लिए यूनियन के सदस्याें काे उसमें शामिल किया जाना चाहिए.
Advertisement
बोनस की मांग पर नौ से भूख हड़ताल ( 3 केके सिंह का फोटो)
बाेनस की मांग पर नौ से भूख हड़ताल ( 3 केके सिंह का फाेटाे) महाराष्ट्र में एनएफटीइ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, कई मुद्दाें पर बनी रणनीति (फ्लैग)उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर एनएफटीइ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तय हुआ कि प्रबंधन द्वारा बाेनस से मुकर जाने के विराेध में कॉरपाेरेट अॉफिस के सामने 9 नवंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement