टेल्को में दुर्गा पूजा व मुहर्रम अखाड़ा संचालक सम्मानित, मनमोहन 9 फ्लैग ::: टेल्को थाना पुलिस-पब्लिक परिवार ने किया आयोजनशांति व्यवस्था में सभी का सहयोग : चंदन झाटेल्को संगीत समाज में हुआ आयोजन संवाददाता, जमशेदपुर : आपसी सहयोग व सूचना के बेहतर आदान-प्रदान से ही समाज में शांति कायम की जा सकती है. टेल्को क्षेत्र में समाज के सभी वर्गों के लोगों का सकारात्मक सहयोग पुलिस को मिलता है यह सराहनीय है. उक्त बातें सिटी एसपी चंदन झा ने टेल्को पुलिस-पब्लिक परिवार की अोर से एक पुरस्कार वितरण समारोह में कहीं. मौके पर सम्मानित अतिथि-एसडीअो आलोक कुमार व टाटा मोटर्स के एडमिनिस्ट्रेशन हेड रंजीत धर मौजूद थे. इस दौरान दुर्गा पूजा कमेटी व मुहर्रम अखाड़ा संचालकों को शांति व बेहतर संचालन के लिए सम्मानित किया गया. दुर्गा पूजा कमेटी में पूर्वांचल दुर्गा पूजा कमेटी, सबुज कल्याण संघ, हर शिव पार्वती दुर्गा पूजा कमेटी समेत पांच पूजा कमेटी को सम्मानित किया गया. टेल्को क्षेत्र के चारो मुहर्रम अखाड़ा संचालक को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर टेल्को थाना प्रभारी अमीष खान, मुकेश राय, उदय चंद्रवंशी, रियाजुद्दीन खान, कल्याणी शरण, तहरिक ए अदब के संस्थापक अध्यक्ष इम्तियाज अहदम, अोमप्रकाश उपाध्याय, टेल्को यूनियन के पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह, टेल्को यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार, महासचिव प्रकाश कुमार, अरुण सिंह, हर्षवर्धन सिंह, पंकज सिंह, टाटा मोटर्स के डॉ अली, स्क्वाड्रन लीडर एनएस काद्यान, जीतेंद्र सिंह जीते आदि मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
टेल्को में दुर्गा पूजा व मुहर्रम अखाड़ा संचालक सम्मानित, मनमोहन 9
टेल्को में दुर्गा पूजा व मुहर्रम अखाड़ा संचालक सम्मानित, मनमोहन 9 फ्लैग ::: टेल्को थाना पुलिस-पब्लिक परिवार ने किया आयोजनशांति व्यवस्था में सभी का सहयोग : चंदन झाटेल्को संगीत समाज में हुआ आयोजन संवाददाता, जमशेदपुर : आपसी सहयोग व सूचना के बेहतर आदान-प्रदान से ही समाज में शांति कायम की जा सकती है. टेल्को क्षेत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement