Advertisement
अनियंत्रित टैंकर ने राहगीर को कुचला, मौत
जमशेदपुर : नीलडीह गोलचक्कर के पास अनियंत्रित टैंकर (डब्ल्यूबी 11 बी-6759) की चपेट में आने से सड़क के किनारे टहल रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एमडी तिवारी घायल हो गया. घटना के बाद टैंकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गया, जिससे चालक घायल हो गया. घायल को पहले टिनप्लेट अस्पताल, वहां […]
जमशेदपुर : नीलडीह गोलचक्कर के पास अनियंत्रित टैंकर (डब्ल्यूबी 11 बी-6759) की चपेट में आने से सड़क के किनारे टहल रहे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एमडी तिवारी घायल हो गया. घटना के बाद टैंकर सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गया, जिससे चालक घायल हो गया. घायल को पहले टिनप्लेट अस्पताल, वहां से टीएमएच रेफर कर दिया गया. घटना शनिवार शाम छह बजे की है. मृतक (45) की शिनाख्त नहीं हो पायी है. टेल्को और गोलमुरी पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने लोगों को हटाकर सड़क जाम हटाया. वही क्रेन की मदद से टैंकर को गोलमुरी थाना लाया गया. मौके पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि दो लोग पैदल सड़क के किनारे टहल रहे थे. पीछे से आ रही टैंकर ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद लोगों ने चालक की पिटाई कर दी. जर्मा मेडिकल सेवा की गाड़ी से घायल को अस्पताल भेजा गया.
”टैंकर की चपेट में आने से मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. घायल को टीएमएच भेजा गया है. – सत्येंद्र सिंह, थाना प्रभारी, गोलमुरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement