24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोजागरा पूजन पर कीर्तन

कोजागरा पूजन पर कीर्तन(फोटो हैरी की होगी)परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में हुआ आयोजनखीर, मखान एवं पान का पाया परंपरागत प्रसाद लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति प्रांगण में मंगलवार को परंपरागत रूप में कोजागरा पूजन हुआ. इसमें समिति के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों के साथ ही भारी संख्या में […]

कोजागरा पूजन पर कीर्तन(फोटो हैरी की होगी)परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर में हुआ आयोजनखीर, मखान एवं पान का पाया परंपरागत प्रसाद लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति प्रांगण में मंगलवार को परंपरागत रूप में कोजागरा पूजन हुआ. इसमें समिति के पदाधिकारियों एवं समाज के गणमान्य लोगों के साथ ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की. संध्या समय कोजागरा की विशेष पूजा आरंभ हुई, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. इसके बाद भजन एवं आरती का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया. पूजा के पश्चात उपस्थित श्रद्धालओं में खीर, मखान एवं पान का परंपरागत प्रसाद वितरित किया गया. इस आयोजन में रैफ के कमांडेंट अश्विनी कुमार झा एवं उनकी पत्नी रितु झा मुख्य अतिथि थे, जबकि पूजा के दौरान पहुंचे नवविवाहित दंपती को आशीर्वाद दिया गया. आयोजन में संस्था के अध्यक्ष सरोज कुमार मिश्र, महासचिव टीएन झा, योगेंद्र ठाकुर, भगवान दास झा, केसी मिश्र, दिगंबर झा, अंजनी कुमार मिश्र, आर खां, चंदन झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें