जमशेदपुर: राज्य की मंत्री क्या, मुख्यमंत्री भी किसी नियमावली में बदलाव नहीं कर सकते और लोगों की बहाली रद्द नहीं कर सकते. यह बात जमशेदपुर पूर्वी के विधायक रघुवर दास ने बुधवार को सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कही.
श्री दास ने कहा कि भोजपुरी या मगही भाषा के खिलाफ दिया गया शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव का बयान, फूट डालो राज करो वाली अंग्रेजी हुकूमत की नीति की याद दिलाता है. कांग्रेस आदिवासी व गैर आदिवासियों के बीच खाई पैदा कर और विद्वेष फैला कर राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है.
श्री दास ने कहा कि वर्तमान सरकार का पहला एजेंडा स्थानीयता की नीति तय करना था, जो वह तय नहीं कर पायी. झारखंड में हमेशा आदिवासी मुख्यमंत्री और कल्याण मंत्री रहे, लेकिन स्थिति बदतर ही है. प्रेस कांफ्रेंस में चंद्रशेखर मिश्र, रामबाबू तिवारी, कुलवंत सिंह बंटी, संजीव सिंह, गुंजन यादव मौजूद थे.