28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च में सीकेपी मंडल का थर्ड लाइन होगा पूरा

मार्च में सीकेपी मंडल का थर्ड लाइन होगा पूरा – नवंबर में मेगा ब्लॉक लेकर आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच थर्ड लाईन का बचा काम पूरा होगाथर्ड लाइन से फायदा – यात्री ट्रेनों का मूवमेंट नियमित अौर गति बढ़ेगी- गुड्स ट्रेनों का परिचालन नियमित हो सकेगा – 100 मिलियन टन अयस्क ढुलाई का लक्ष्य पूरा करने में […]

मार्च में सीकेपी मंडल का थर्ड लाइन होगा पूरा – नवंबर में मेगा ब्लॉक लेकर आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच थर्ड लाईन का बचा काम पूरा होगाथर्ड लाइन से फायदा – यात्री ट्रेनों का मूवमेंट नियमित अौर गति बढ़ेगी- गुड्स ट्रेनों का परिचालन नियमित हो सकेगा – 100 मिलियन टन अयस्क ढुलाई का लक्ष्य पूरा करने में मदद मिलेगी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचक्रधरपुर डिवीजन में मार्च 2016 तक थर्ड रेल लाइन का निर्माण पूरा कर लिया जायेगा. इसके लिए अलग-अलग सेक्शन में बिछाये गये ट्रैक को तेजी से जोड़ा जा रहा है. नवंबर में मेगा ब्लॉक लेकर आदित्यपुर और गम्हरिया के बीच छह किलोमीटर में थर्ड लाइन से कनेक्टिविटी दिया जायेगा. इसके बाद आदित्यपुर जुगसलाई के रास्ते टाटानगर स्टेशन से थर्ड लाइन को जोड़ा जायेगा. इसके लिए स्थल का चयन कर लिया गया है. इस तरह मार्च तक टाटा से झारसुगुड़ा (250 किलोमीटर) तक थर्ड लाइन ट्रेन परिचालन के लिए तैयार हो जायेगा.खड़गपुर-आदित्यपुर थर्ड लाइन को मंजूरी खड़गपुर से आदित्यपुर के बीच थर्ड लाइन परियोजना को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. इससे पूर्व दपू रेलवे ने उक्त परियोजना का सर्वे के साथ डीपीआर तैयार किया था. इसमें जमीन की उपलब्धता के साथ थर्ड रेल लाइन नक्शा बनाया गया है.जुगसलाई फाटक समेत कुछ इलाकों से अतिक्रमण हटेगाखड़गपुर से आदित्यपुर के बीच थर्ड लाइन का निर्माण के लिए जुगसलाई फाटक, जुगसलाई से आदित्यपुर के बीच रेल जमीन पर बसे अवैध मकान और टाटा से खड़गपुर के बीच कुछ एक स्टेशन क्षेत्र के समीप रेल जमीन पर बने मकान व दुकानें तोड़ी जायेगी.वर्जन—–मार्च 2016 तक चक्रधरपुर डिवीजन में थर्ड लाइन का निर्माण पूरा हो जायेगा. डांगुवापोसी में कुछ ब्रांच को छोड़कर शेष जगह में थर्ड रेल लाइन बिछाने अौर आपस में जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है. – राधेश्याम, रेल जीएम, दपू रेलवे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें