13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6500 वद्यिार्थियों पर दो शौचालय (फोटो : उमा)

6500 विद्यार्थियों पर दो शौचालय (फोटो : उमा)-एबीएम कॉलेज, गोलमुरीफ्लैग ::: शिक्षकों और कर्मचारियों लिए नहीं है एक भी शौचालय, छात्रों का शौचालय उपयोग करने का विवश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआधारभूत संचरनाओं की कमी का दंश झेल रहे गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में छात्र-छात्राओं को शौचालय के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. कॉलेज दो शिफ्ट […]

6500 विद्यार्थियों पर दो शौचालय (फोटो : उमा)-एबीएम कॉलेज, गोलमुरीफ्लैग ::: शिक्षकों और कर्मचारियों लिए नहीं है एक भी शौचालय, छात्रों का शौचालय उपयोग करने का विवश वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआधारभूत संचरनाओं की कमी का दंश झेल रहे गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज में छात्र-छात्राओं को शौचालय के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. कॉलेज दो शिफ्ट में चलता है और दोनों शिफ्ट मिलाकर यहां करीब 6500 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. वहीं कॉलेज में करीब 65 शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी कार्यरत हैं. पर कॉलेज में केवल दो ही शौचालय की व्यवस्था है, जिसमें से एक छात्र और दूसरा छात्राओं के द्वारा उपयोग किया जाता है, जबकि शिक्षक और कर्मचारियों के लिए एक भी शौचालय नहीं है. ऐसे में वे भी छात्रों के शौचालय का उपयोग करने को विवश हैं. असहज महसूस करते हैं शिक्षकशिक्षकों की मानें, तो वे छात्रों के शौचालय का उपयोग करने में वे काफी असहज महसूस करते है. इसलिए यथासंभव वे वहां जाने से परहेज की करते हैं. नये भवन में समस्या के समाधान की उम्मीदकॉलेज में नया भवन बनाये जाने का प्रस्ताव है, जिसे एचआरडी से तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है. कॉलेज के शिक्षकों को उम्मीद है कि नये भवन निर्माण के पश्चात उनकी इस समस्या का समाधान होगा.————————————— कॉलेज में शौचालयों की कमी तो है ही, लेकिन अब नये भवन के लिए एचआरडी से तकनीकी स्वीकृति मिल चुकी है. निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है, इसलिए मौजूदा भवन में शौचालय निर्माण का कोई प्रस्ताव नहीं है.डॉ एसबी तिवारी, प्रभारी प्राचार्य, एबीएम कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें