जमशेदपुरः अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर पहले दिन शहर के सभी प्रमुख बाजार बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी, जुगसलाई समेत अन्य जगहों पर रौनक देखी गयी.
लोगों ने सोना, चांदी, हीरा, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दो पहिये, चार पहिये वाहनों आदि की जमकर खरीदारी की. व्यापारियों के अनुसार जमशेदपुर में लगभग 35 करोड़ का कारोबार हुआ. सोने की कीमतों में आयी गिरावट के कारण पहले दिन ग्राहकों का रुझान सोने के सिक्के की तरफ अधिक रहा. इस दिन सर्राफा बाजार में 23 करोड़ का करोबार किया
एसी-कूलर की ज्यादा बिक्री
अक्षय तृतीया के मौके पर लोगों ने एसी, कूलर व फ्रिज की भी जमकर खरीदारी की. नेशनल दुकान के मालिक राजा ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष लोगों नेे एसी, कूलर व फ्रिज की अधिक खरीदारी की है.टीवी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की भी बिक्री हो रही है. वहीं सोमवार के लिए भी दुकानदारों ने विशेष तैयारी की है.ग्राहकों को लुभाने के लिए कई ऑफर भी दिये जा रहे है.
ज्वेलरी दुकानों में रही भीड़
शहर के ज्वेलरी, गाडि़यों के शो रूम व इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी. सबसे अधिक भीड़ ज्वेलर्स की दुकानों पर देखी गयी. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक के दुकानों में देखी गयी. मोटरसाइकिल व कार के शो रूम में लोगों की भीड़ कम रही.
किसकी कितनी हुई खरीददारी
सोना, चांदी व हीरे के जेवरात – 23 करोड़, हाउसिंग में हुआ करोबार – 8 करोड़, कार व बाइक-3 करोड़, इलेक्ट्रॉनिक्स – 1 करोड़
टोयटा के एक्सचेंज ऑफर पर मिल रहे हैं आकर्षक उपहार
बिष्टुपुर के रोड स्थित वेब्को टोयटा के सिटी शो रूम में रविवार से एक्सचेंज मेला का आयोजन किया गया है. 12 से 19 मई तक चलने वाले इस मेले में ग्राहकों को लगभग 50 हजार तक का फायदा दिया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए शो रूम के डेविड ने बताया कि इस मेले में ग्राहक अपनी कार को बदल कर नयी टोयटा की नयी कार ले सकते है. इसके साथ ही ग्राहकों को आकर्षण उपहार भी दिया जा रहा है.
रविवार को भी खुला रहा डाकघरत्रबिष्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर अक्षय तृतीया को लेकर रविवार को भी खुला रहा. वरिष्ठ डाक पाल आरडी शर्मा ने बताया कि 16 मई तक खास छूट दी जा रही है. प्रति दस ग्राम सोने की खरीदारी पर मूल दाम से 7.5 फीसदी की छूट दी गयी है.