जमशेदपुर: एनएच-32, 33 तथा 6 समेत अन्य सड़कों को दुरुस्त करने की मांग पर रविवार व्यापारी रविवार को पारडीह कालीमंदिर के पास धरना देंगे. धरना पूर्वाह्न् 11 बजे से लेकर अपराह्न् तीन बजे तक दिया जायेगा. सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस बताया कि केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री ऑस्कर फर्नाडीस जमशेदपुर आते हैं, लेकिन उनको एनएच के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है. राज्य सरकार भी एनएच को दुरुस्त करने के प्रति गंभीर नहीं है.
इस लिए अब आंदोलन करने के अलावा और कोई भी विकल्प नहीं बचा है. व्यापारियों ने बताया कि चांडिल से बहरागोड़ा तक पांच सौ करोड़, चांडिल से बलरामपुर तक तीन सौ करोड़ से अधिक का निवेश हो चुका है, लेकिन वहां सड़क की दुर्दशा के चलते कोई कारोबार नहीं हो पा रहा है. होटलों का बिजनेस चौपट हो चुका है.
एक मात्र बिग बाजार मॉल है, जहां ग्राहक नहीं पहुंच रहे है. आइलेक्स में दर्शक नहीं आ रहे हैं. श्री सोंथालिया ने बताया कि यह सांकेतिक धरना होगा. दीपावली के बाद आंदोलन को और तेज किया जायेगा. उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि राज्य सरकार को सालाना 3000 करोड़ का राजस्व देने वाले कोल्हान को राजधानी से जोड़ने वाली सड़क का यह हाल दुर्भाग्यपूर्ण है.