कोर्ट में पंकज की ओर से अधिवक्ता गंगाधर त्रिपाठी ने बहस की. झारसुगुड़ा से आयी पुलिस ने किया गिरफ्तार: ओड़िशा के झारसुगुड़ा की पायल अग्रवाल का विवाह जुगसलाई निवासी मोहनलाल अग्रवाल के बेटा पंकज अग्रवाल से हुआ था. कुछ दिनों बाद पायल मायके चली गयी. झारसुगुड़ा में पायल ने पंकज और उसके परिवार वालों के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया. इसका बाद झारसुगुड़ा थाना के दारोगा एम नायक समेत तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को जुगसलाई थाना पहुंची. जुगसलाई थाना के दारोगा एचएन मिश्रा बिना वारंट के ओड़िशा पुलिस के साथ पंकज अग्रवाल के घर पहुंच गये.
उसे गिरफ्तार कर थाने लाये. यहां से ओड़िशा पुलिस जुगसलाई पुलिस की मदद से पंकज के हाथ में हथकड़ी लगाकर कोर्ट ले गयी. गिरफ्तारी के बाद वैश्य समाज के काफी लोग थाना से लेकर कोर्ट तक पहुंचे थे.