जमशेदपुर: जिले की गरीब गर्भवती -धातृ महिलाअों को दो किस्त में छह हजार रुपये मिलेंगे. गर्भवस्था के तीसरे माह में प्रथम किस्त में 3 हजार रुपये तथा शिशु के जन्म लेने के तीन माह बाद तीन हजार रुपये दिये जायेंगे. पूर्व में योजना के तहत तीन किस्त में चार हजार रुपये दिये जाते थे जिसे […]
जमशेदपुर: जिले की गरीब गर्भवती -धातृ महिलाअों को दो किस्त में छह हजार रुपये मिलेंगे. गर्भवस्था के तीसरे माह में प्रथम किस्त में 3 हजार रुपये तथा शिशु के जन्म लेने के तीन माह बाद तीन हजार रुपये दिये जायेंगे. पूर्व में योजना के तहत तीन किस्त में चार हजार रुपये दिये जाते थे जिसे इस साल से बढ़ा कर छह हजार किया गया है.
जिले में बीपीएल श्रेणी की लगभग 4166 महिलाअों को यह सहायता राशि मिलेगी. साथ ही इस राशि से सेविका को दो सौ रुपये और सहायिका को एक सौ रुपये प्रोत्साहन भत्ता के रूप में दिये जायेंगे. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को पत्र लिख कर इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के तहत योग्य लाभुकों का चयन कर सूची भेजने का निर्देश दिया है.
वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना में पूर्वी सिंहभूम जिले को तीन करोड़ रुपये दिये गये हैं. इसमें से जनजातीय उप योजना( टीएसपी) के तहत 2 करोड़ 30 लाख रुपये तथा एससीपी के तहत 49 लाख 50 हजार रुपये का आवंटन दिया गया है.
पूर्व में मिलते थे 3 किस्त में चार हजार रुपये
इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के तहत पूर्व तक तीन किस्त में (डेढ़ हजार, डेढ़ हजार अौर एक हजार) में चार हजार रुपये दिये जाते थे. इस साल से राशि में हो हजार की बढ़ोतरी की गयी है अौर तीन किस्त के स्थान पर दो किस्त कर दिया गया है. इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के अंतर्गत झारखंड के दो जिलों पूर्वी सिहभूम और सिमडेगा को ही राशि दी जाती है. इस साल पूर्वी सिंहभूम को लगभग तीन करोड़ रुपये और सिमडेगा को 1 करोड़ 36 लाख रुपये का आवंटन दिया गया है.