15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर के बंद घर से 10 लाख की चोरी

जमशेदपुर : कदमा रामनगर में रहने वाले डॉ क्षितिज के घरका ताला तोड़ कर चोरों ने जेवरात समेत लगभग 10 लाख के सामानों की चोरी कर ली है. डॉ क्षितिज बेंगलुरु गये हुए हैं. उन्होंने मोबाइल पर घटना की जानकारी कदमा पुलिस को दी. जांच के बाद पुलिस ने ताला बंद कर दिया है. बेंगलुरु […]

जमशेदपुर : कदमा रामनगर में रहने वाले डॉ क्षितिज के घरका ताला तोड़ कर चोरों ने जेवरात समेत लगभग 10 लाख के सामानों की चोरी कर ली है. डॉ क्षितिज बेंगलुरु गये हुए हैं.
उन्होंने मोबाइल पर घटना की जानकारी कदमा पुलिस को दी. जांच के बाद पुलिस ने ताला बंद कर दिया है. बेंगलुरु से डॉ क्षितिज शनिवार को लौटेंगे. इस बाद पता चला पायेगा कि क्या-क्या सामान चोरी गया है. कदमा थाना प्रभारी रास बिहारी लाल ने बताया कि डॉ क्षितिज मां के इलाज के लिए नवंबर में बेंगलुरु गये थे.
चोरों ने पूरे घर को खंगाला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चोरों ने पूरे घर को खंगाला है. अलमारी का लॉक तोड़ कर जेवर समेत कई कीमती सामानों की चोरी कर ली है. पुलिस को देख कर काफी संख्या में पड़ोसी जुट गये थे. पुलिस ने पड़ोसियों के समक्ष घर में ताला बंद किया.
जमशेदपुर : मानगो पोस्ट ऑफिस रोड में सन्नी के पिता पर जानलेवा हमला करने के मामले में एडीजे-5 पियूष कुमार की अदालत ने श्रवण गौड़ को धारा 307 के तहत सात वर्ष कैद व पांच हजाररुपये जुर्माना की सजा सुनायी है. वहीं धारा 379 में तीन वर्ष की सजा सुनायी है.
दोनों सजा साथ-साथ चलेगी. इस मामले में अदालत ने रौरेन गोप तथा देबू उर्फ आशीष गौड़ को बरी कर दिया. इस संबंध में मानगो थाना में सन्नी कुमार ने 26 अप्रैल 09 को मामला दर्ज कराया था. मामले के मुताबिक घटना के दिन सन्नी के पिता तगादा कर लौट रहे थे. इस बीच उक्त तीनों ने उसके पिता को घेर लिया और चाकू से हमला कर घायल किया और 10 हजार रुपये लूट लिये.
मारपीट व छिनतई मामले में इंजीनियर को जमानत
जमशेदपुर. जिला जज एक एसपी सिन्हा की अदालत ने मारपीट व छिनतई मामले के आरोपी टायो कंपनी के इंजीनियर शशि भूषण प्रसाद सिंह की अग्रिम जमानत याचिका मंजूर कर ली है. इंजीनियर की तरफ से अधिवक्ता श्रीराम दुबे पैरवी कर रहे थे.
शशि भूषण प्रसाद के खिलाफ कोर्ट में उनकी पत्नी ममता कुमारी सिंह ने शिकायत वाद दर्ज कराया था. अदालत ने जारी आदेश में कहा है कि 15 दिनों के अंदर शशि भूषण प्रसाद मामले की सुनवाई कर रही अदालत में सरेंडर कर जमानत ले लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें