जमशेदपुर : डीसी और एसएसपी की ओर से 18 अगस्त को होने वाले टेल्को वर्कर्स यूनियन चुनाव में इस बार प्रबंधन को भी आचार संहित के दायरे में रखा गया है. शुक्रवार को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा के साथ चुनाव आचार संहिता लागू हो गया. ऐसे में प्रशासन चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रबंधन के क्रियाकलापों पर नजर रखेगी.
डीएलसी व डीसीएलआर मतदाता सूची व मतदान केंद्र तैयार करेंगे. डीएलसी एसएस पाठक और डीसीएलआर मनोज कुमार रंजन मतदान केंद्रों का निर्धारण करेंगे. वहीं यूनियन के सदस्यों की सूची को मतदान केंद्र वार बांटकर मतदाता सूची तैयार करेंगे. डीएलसी कार्यालय को नोडल कार्यालय बनाया गया है. इसमें किसी पदाधिकारी या एक्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर का सहयोग नहीं लिया जायेगा.
निर्वाचन पदाधिकारी बने आइटीडीए परियोजना निदेशक. डीसी व एसएसपी ने निर्वाची पदाधिकारी के तौर पर आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत को तैनात किया है.
इनके कार्य बांट दिये गये हैं. उन्हें निर्वाचन की अधिसूचना जारी करना, निर्वाचन के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा करना, अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित करना, मत पत्रों को छपवाना, मतदान कर्मी के माध्यम से मतदान कराना, मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक के माध्यम से मतगणना कराना, निर्धारित अवधि में मतगणना के पश्चात परिणाम घोषित करना, निर्वाचन कार्य के लिए निर्वाची पदाधिकारी के सहयोग के लिए सहायक निर्वाची पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
कार्यपालक दंडाधिकारी यस्मिता सिंह, अनिता केरकेट्टा, आर ललिता बाखला, बोड़ाम के सीओ सुनील कुमार प्रजापति, डुमरिया के सीओ महेश्वर महतो बनाया गया है. निर्वाचन कार्य के लिए कर्मचारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है, जिसके लिए स्थापना उपसमाहर्ता दिलीप कुमार तिवारी को प्राधिकृत किया गया है.
नामांकन पत्र की जिम्मेदारी दिलीप तिवारी को. नामांकन पत्र तैयार करने की जिम्मेवारी स्थापना उपसमाहर्ता दिलीप कुमार तिवारी को दी गयी है. वही नामांकन पत्र का प्रारूप का प्रकाशन करेंगे. इसके उपरांत दावा या आपत्ति प्राप्त की जायेगी.
दावा या आपत्ति के निष्पादन के उपरांत नामांकन पत्र के प्रारूप का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. नामांकन के लिए सुरक्षित जमा राशि (सिक्यूरिटी मनी) का निर्धारण किया जायेगा. सुरक्षित जमा राशि के संबंध में दावा या आपत्ति प्राप्त कर अंतिम रूप दिया जायेगा. इस कार्य के लिए स्थापना जमशेदपुर उपसमाहत्र्ता का कार्यालय नोडल कार्यालय के रूप में कार्य करेगा.
विपक्षियों को मौका दें : महेश तिवारी
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के प्लांट थ्री के विपक्षी सदस्यों की बैठक शुक्रवार को महेश तिवारी की अध्यक्षता में हुई. इसमें चुनाव पर चर्चा की गयी. इस दौरान कहा गया कि चंद्रभान सिंह के कार्य से मजदूर त्रस्त हैं.
डीसी-एसपी की देख-रेख में चुनाव होने से कुछ नेताओं का पसीना छूट रहा है. महेश तिवारी ने कहा कि विपक्षियों को मौका देकर वाजिब हक की लड़ाई लड़े. हक दिलाने वाले नेताओं को ही चुनें. बैठक में प्रकाश विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, मुन्ना ओझा, शेषनाथ चौबे, सीएस सिंह, सिंटु कुमार, गिरी जी, पीसी महतो समेत अन्य उपस्थित थे.