रथ खीचने और दर्शन भर के लिए उमडे हजारों लोग सुरक्षा के मद्दे नज़र महिला तथा पुरु ष पुलिस बल तैनात तथा ढाई घंटे तक क्षेत्र की बिजली काटी गई प्रतिनिधि, बड़बिल जोड़ा ईस्ट स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना पुरी जगन्नाथ मंदिर के नियमों को पूर्ण करते हुए शनिवार की रथ यात्रा निकली. रथ पर सवार महाप्रभु श्री जगन्नाथ बहन सुभद्रा तथा बडे भाई बलभद्र को जोड़ा वेस्ट स्थित मौसी मां (श्री गुंडीचा मंदिर) पहुंचाने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे. गाजे बाजे और जय जगन्नाथ, जय जगन्नाथ के जय कारे के साथ महाप्रभु का रथ सेंट्रल प्ले ग्राउंड के रास्ते जोडा बस स्टैंड तक पहुंचा. रथ यात्रा में शामिल हजारों श्रद्धालुओं के कारण घंटों बस स्टैंड वाली सड़क जाम रही. रथ यात्रा से पूर्व टाटा स्टील ओएमक्यू डिविजन नोवामुंडी के महाप्रबंधक एमसी थॉमस तथा पूर्व महाप्रबंधक एडी बैजल व उनकी पत्नी भी महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंची थी. रथ यात्रा में सुरक्षा को ध्यान में रखकर जोड़ा तथा उससे सटे इलाकों में बिजली की आपूर्ति काट दी गयी थी. फोटो :- 18 बडिबल -1 महाप्रभु श्री जगन्नाथ,बहन सुभद्रा तथा भाई बलभद्र 18 बडिबल – 2 जोडा ईस्ट से हजारों की भीड के बिच से रथ खीचते लोग 18 बडिबल – 3 महाप्रभु जगन्नाथ के दर्शन के लिए पहुंचे टाटा स्टील नोवामुंडी के महाप्रबंधक एसी थॉमस,पूर्व महाप्रबंधक एडी बैजल तथा उनकी धर्म पत्नी
Advertisement
बड़बिल : जय जगन्नाथ से गूंजायमान हुआ जोड़ा शहर
रथ खीचने और दर्शन भर के लिए उमडे हजारों लोग सुरक्षा के मद्दे नज़र महिला तथा पुरु ष पुलिस बल तैनात तथा ढाई घंटे तक क्षेत्र की बिजली काटी गई प्रतिनिधि, बड़बिल जोड़ा ईस्ट स्थित जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना पुरी जगन्नाथ मंदिर के नियमों को पूर्ण करते हुए शनिवार की रथ यात्रा निकली. रथ पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement