फ्लैग- 10 वर्ष से नहीं हुई मरम्मत कार्य, बदहाल हुईं सड़कें संवाददाता, जमशेदपुर 10 वर्षों से मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण बर्मामांइस में सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. इन गड्ढों में बारिश का पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. दो पहिया वाहन चालकों कई बार इन गड्ढों के कारण फिसल जा रहे हैं. वहीं दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. हर दिन हजारों गाडि़यां होती है पास बर्मामांइस का बीना और मोना रोड को छोड़ दिया जाये, तो पूरे क्षेत्र में सड़कें बदहाल हैं. करीब पांच हजार से ज्यादा आबादी इस क्षेत्र में निवास करती है. इन सड़कों से प्रतिदिन हजारों लोग पैदल व वाहन लेकर मार्केट, पोस्ट ऑफिस, बैंक, दुकान अपने काम- काज के सिलसिले में आते हैं. एस टाइप, बर्मा रोड, टीआरएफ कंपनी के पास, द्वारिका रोड, मसजिद रोड, कालीमाटी रोड की स्थिति काफी खराब है. एक साल पूर्व बना रोड हुआ जर्जर एक साल पूर्व बर्मामांइस बाजार में कंपनी की ओर से रोड बनाया गया था, जो जगह- जगह जर्जर हो गया है. सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं. बाजार आने वाले लोगों को इससे परेशानी का सामना करना पड़ता है. बर्मामांइस डिस्पेंसरी के पीछे रोड की यही स्थिति है. सड़क पर बने गड्ढों में हल्की मिट्टी भर खानापूर्ति की गयी है. हल्की बारिश से वहां कीचड़ हो जा रहा है.
Advertisement
बर्मामांइस : सड़कों पर गड्ढों से दुर्घटना की आशंका फोटो दुबेजी की
फ्लैग- 10 वर्ष से नहीं हुई मरम्मत कार्य, बदहाल हुईं सड़कें संवाददाता, जमशेदपुर 10 वर्षों से मरम्मत कार्य नहीं होने के कारण बर्मामांइस में सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं. इन गड्ढों में बारिश का पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है. दो पहिया वाहन चालकों कई बार इन गड्ढों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement