22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदमा : कोयला व्यवसाय के नाम पर 16 लाख की ठगी

– मानगो निवासी बबीता सिंह ने थाने में दर्ज कराया मामला – रामनगर के पुष्पाकर आर्या व सोनारी के अजय को बनाया आरोपी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोयले का व्यवसाय करने के लिए 16 लाख रुपये उधार लेकर नहीं लौटाने का मामला सामने आया है. मानगो डिमना रोड पंचवटी रोड निवासी बबीता सिंह ने रामनगर विजया हेरिटेज […]

– मानगो निवासी बबीता सिंह ने थाने में दर्ज कराया मामला – रामनगर के पुष्पाकर आर्या व सोनारी के अजय को बनाया आरोपी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोयले का व्यवसाय करने के लिए 16 लाख रुपये उधार लेकर नहीं लौटाने का मामला सामने आया है. मानगो डिमना रोड पंचवटी रोड निवासी बबीता सिंह ने रामनगर विजया हेरिटेज निवासी पुष्पाकर आर्या और सोनारी निवासी अजय के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना 26 मार्च 2014 की है. दर्ज मामले के मुताबिक बबीता मानगो में किराये के मकान में रहती है. उक्त दोनों ने कोयला का व्यवसाय करने के लिए बबीता के पति से 16 लाख रुपये विभिन्न तारीख में लिया. पहली बार 4 अगस्त 2011 को 4.45 लाख रुपये बबीता के पति ने दोनों को दिये. दोनों कदमा-सोनारी लिंक रोड और अन्य कई जगहों पर बुलाकर रुपये लेते थे. वर्ष 2014 में रुपये वापस मांगने पर दोनों ने बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, आइडीबीआइ और आंध्रा बैंक के एक दर्जन से अधिक चेक दिये, जो बाउंस कर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें