23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित

फोटो ::: आरजेएन 1 पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि प्रतिनिधि, राजनगरविश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सामुदायिक भवन, राजनगर में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुमन मुर्मू ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि हम दो, हमारे दो व छोटा परिवार सुखी परिवार जैसे नारों को […]

फोटो ::: आरजेएन 1 पखवाड़ा कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि प्रतिनिधि, राजनगरविश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर सामुदायिक भवन, राजनगर में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुमन मुर्मू ने दीप जलाकर किया. उन्होंने कहा कि हम दो, हमारे दो व छोटा परिवार सुखी परिवार जैसे नारों को अपना कर ही हम जनसंख्या को काबू में कर सकते हैं. छोटे परिवार में बच्चों को अच्छी शिक्षा भी मिलती है. कार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉ अर्जुन सोरेन ने कहा कि हमें जनसंख्या स्थिरता के लिए दो प्रकार की पद्धतियों का अपनाना है. अस्थायी पद्धति जिसमें निरोध, मालाडी गर्भ निरोधक गोलियां व स्थायी पद्धति में पुरुष नसबंदी व महिला बंध्याकरण को अपनाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 24 जुलाई तक चलेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इसके अलावा प्रभात फेरी के माध्यम से साहियाओं को ज्यादा से ज्यादा केस लाने के लिए कहा जा चुका है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ अर्जुन सोरेन, डॉ मिथिलेश कुमार, जगन्नाथ साहू, शिववचन सहाय, बसंता डे, पार्वती मार्डी, पंकज कुमार, सीमा कुमारी अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चे व कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें