28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसिल : दुकानदारों को डस्टबीन व महिलाओं को दिया छाता

11 जुलाई 2015 फाईल-1प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।फोटो जादू-1- दुकानदारों को डस्टबीन देते यूसिल के सीएमडी व उपस्थित अन्य.यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस में शनिवार को यूसिल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जादूगोड़ा महिला समिति को दोना बनाने क मशीन व फिनाइल बनाने […]

11 जुलाई 2015 फाईल-1प्रतिनिधि, जादूगोड़ा।फोटो जादू-1- दुकानदारों को डस्टबीन देते यूसिल के सीएमडी व उपस्थित अन्य.यूसिल जादूगोड़ा आवासीय कॉलोनी स्थित गेस्ट हाउस में शनिवार को यूसिल की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जादूगोड़ा महिला समिति को दोना बनाने क मशीन व फिनाइल बनाने की सामग्री प्रदान की गयी. साथ ही स्थानीय 50 दुकानदारों को डस्टबीन व 70 महिलाओं के बीच छतरी वितरित की गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि यूसिल के सीएमडी दिवाकर आचार्या थे. मौके पर श्री आचार्य ने कहा कि जादूगोड़ा मोड़ में वृहद रूप से सफाई अभियान की शुरुआत की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी की स्वच्छता अभियान को सभी को मिलकर पूरा करना है. यूसिल के सलाहकार पिनाकी राय ने लोगों से कूड़ा-कचरा जमा कर डस्टबीन में फेंकने का आग्रह किया. मौके पर यूसिल के उप-प्रबंधक कार्मिक प्रदीप कुमार नायक, महा-प्रबंधक कार्मिक सरएच शर्मा, विशेष कार्य अधिकारी कान्द्रा महाली, गोपाल बिस्ट, ईश्वर सोरेन, मनमथ गोप, नेहरू मांझी, भाटिन मुखिया खेलाराम मुर्मू, उत्तरी इचड़ा की मुखिया रेखा उरांव समेत आदि महिला व पुरुष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें