संवाददाता, जमशेदपुर नौकरी पक्की होने के पूर्व किशन संघ से भी जुड़ा था. वह जब जमशेदपुर में संघ के सभी कार्यक्रम में हिस्सा लेता था. किशन के भाई जयशंकर ने बताया कि वह मन से काम करता था. संघ में उसके काफी मित्र हैं. किशन के शहीद होने की खबर पर कई लोग उसके आवास पर परिवार से मिलने पहुंचे. – किशन हमारा पड़ोसी भी था. उसके शहादत पर हमें गर्व है. देश की रक्षा के खातिर किशन ने अपनी कुर्बानी दी है. संदीप शर्मा उर्फ बॉबी, मंडल उपाध्यक्ष, बीजेपी. – किशन के शहादत पर हमें गर्व होना चाहिए. आज के युवा पीढ़ी के लिए यह यह प्रेरणादायक है. पंकज सिन्हा,अध्यक्ष, परसुडीह मंडल, बीजेपी. – किशन के शहीद होने पर हमे गर्व है. आज भले ही वह हमारे साथ नहीं है, लेकिन उनकी देश भक्ति हमेशा साथ रहेगी. त्रिदीब चट्टोराज, महामंत्री, परसुडीह मंडल, बीजेपी. – किशन के शहादत को नमन. देश वासियों क ी सुरक्षा में उसने अपनी जान दी है. इससे बड़ी बात और कुछ नहीं हो सकती. बबलू श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष, परसुडीह मंडल, बीजेपी. – किशन ने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी है. यह पूरे देश के लिए गर्व की बात है. इससे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए.मुकेश महतो, अध्यक्ष, मंडल युवा मोरचा.किशन की देशभक्ति को भुलाया नहीं जा सकता है. देश के लिए मरने की बात कहने वाला किशन देश के लिए शहीद हो गया. हमलोगों को गर्व है. सुजीत अंबष्ठा,पूर्व मंडल अध्यक्ष,परसुडीह.
BREAKING NEWS
Advertisement
संघ से भी जुड़ा था किशन
संवाददाता, जमशेदपुर नौकरी पक्की होने के पूर्व किशन संघ से भी जुड़ा था. वह जब जमशेदपुर में संघ के सभी कार्यक्रम में हिस्सा लेता था. किशन के भाई जयशंकर ने बताया कि वह मन से काम करता था. संघ में उसके काफी मित्र हैं. किशन के शहीद होने की खबर पर कई लोग उसके आवास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement