22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइटी के प्रणय व अंबर बने चैंपियन फोटो है टाटा स्टील 1, 2, 3

– टाटा स्टील की माइंड ओवर मैटर प्रतियोगिता जमशेदपुर. टाटा स्टील की ओर से आयोजित माइंड ओवर मैटर के दूसरे सीजन में एनआइटी के प्रणय रंजन और अंबर कात्यायान विजेता बने हैं. टाटा स्टील परिसर स्थित स्टीलेनियम हॉल में आयोजित प्रतियोगिता में आइआइटी व एनआइटी के 46 इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया. यहां […]

– टाटा स्टील की माइंड ओवर मैटर प्रतियोगिता जमशेदपुर. टाटा स्टील की ओर से आयोजित माइंड ओवर मैटर के दूसरे सीजन में एनआइटी के प्रणय रंजन और अंबर कात्यायान विजेता बने हैं. टाटा स्टील परिसर स्थित स्टीलेनियम हॉल में आयोजित प्रतियोगिता में आइआइटी व एनआइटी के 46 इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों ने हिस्सा लिया. यहां कुल 146 आइडिया लाया गया, जिसमें से सात टीम का सेलेक्शन हुआ. प्रत्येक टीम में दो छात्र थे. टाटा स्टील के रिसर्च व डेवलपमेंट विभाग ने इसका आयोजन किया. ग्रैंड फिनाले में एनआइटी जमशेदपुर की तीन टीम, आइआइटी रुड़की की दो टीम और आइआइटी बीएचयू की दो टीम पहुंची थी. इसमें प्रणय रंजन व अंबर विजेता रहे. आइआइटी रुड़की के अमलन वैश्य और गौरव रंजन सिन्हा पहले उपविजेता रहे. एनआइटी जमशेदपुर के संदीप प्रसाद और सिराज जमा खान दूसरे उपविजेता बने. इसमें प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपये, दूसरा पुरस्कार 75 हजार रुपये, जबकि तीसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये दिया गया. इस मौके पर टाटा स्टील के आरएंडडी के चीफ डॉ संजय चंद्र मौजूद थे. इस मौके पर डॉ संजय ने कहा कि टाटा स्टील हमेशा से रिसर्च पर ध्यान देता रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें