28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती को जबरन कार में बैठाया, अगवा का प्रयास

– जुगसलाई के काली स्थान रोड में बीती रात हुई घटना- युवती के शोर मचाने पर उसके भाई ने लोगों की मदद से बचाया- दुकान से सामान लेने जा रही थी युवती, कार में बैठकर की अश्लील हरकत – थाने में योगेंद्र व लाखन के खिलाफ मामला दर्ज, दोनों आरोपी गिरफ्तार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई के […]

– जुगसलाई के काली स्थान रोड में बीती रात हुई घटना- युवती के शोर मचाने पर उसके भाई ने लोगों की मदद से बचाया- दुकान से सामान लेने जा रही थी युवती, कार में बैठकर की अश्लील हरकत – थाने में योगेंद्र व लाखन के खिलाफ मामला दर्ज, दोनों आरोपी गिरफ्तार वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजुगसलाई के काली स्थान रोड स्थित कृष्णा दुकान के पास स्थानीय युवती को दो युवकों ने ब्लैक फिल्म लगी स्विफ्ट डिजायर कार से अगवा करने का प्रयास किया. युवती के शोर मचाने पर उसके भाई ने अन्य साथियों की मदद से उनका पीछा किया. पकड़े जाने के भय से दोनों युवक युवती को कार से उतार कर भाग निकले. युवती के बयान पर जुगसलाई थाना में योगेंद्र अग्रवाल तथा लाखन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना मंगलवार रात पौने दस बजे की है. दर्ज मामले के मुताबिक युवती दुकान में सामान लेने के लिए जा रही थी. इस बीच लाखन सिंह ने उसका हाथ पकड़ा और खींच कर कार (जेएच05एडब्ल्यू-6911) में बैठा लिया. कार में उसके साथ अश्लील हरकत की. किसी तरह उसकी चंगुल से बचकर युवती ने कार के ग्लास को नीचे कर शोर मचाया. इस बीच युवती के भाई ने उसे देख लिया तब तक आसपास के लोग जमा हो गये. दोनों युवकों की गिरफ्तारी के बाद से जुगसलाई थाना में काफी लोग पहुंच गये थे. ———–पटमदा : बोरिंग मोटर चोरीजमशेदपुर. पटमदा के महुलबाड़ा गांव में बोरिंग मोटर चोरी कर ली गयी. घटना मंगलवार रात की है. इस संबंध में पटमदा थाना में विश्वनाथ प्रमाणिक के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. सुबह में खेत जाने के क्रम में विश्वनाथ प्रमाणिक ने देखा कि पंप चोरी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें