28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2.5 लाख लोग रतजगा को विवश

जमशेदपुरः करनडीह सब स्टेशन का पांच एमवीए का ट्रांसफारमर पिछले 24 घंटे से खराब पड़ा है. मगर उसे बदलने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गयी है. यह प्रक्रिया रविवार से शुरू होगी. बिजली विभाग के अधिकारियों ने विद्युत बोर्ड से नये ट्रांसफारमर की मांग की है. करीब 2.5 लाख लोग बिजली संकट से […]

जमशेदपुरः करनडीह सब स्टेशन का पांच एमवीए का ट्रांसफारमर पिछले 24 घंटे से खराब पड़ा है. मगर उसे बदलने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की गयी है. यह प्रक्रिया रविवार से शुरू होगी. बिजली विभाग के अधिकारियों ने विद्युत बोर्ड से नये ट्रांसफारमर की मांग की है.

करीब 2.5 लाख लोग बिजली संकट से त्रस्त हैं. उन्हें आठ से 10 घंटे बिजली मिल रही हैं वह भी लोड शेडिंग कर. घरों में मोटर काम नहीं कर रहा है. खराब हुआ ट्रांसफारमर 1987 में लगाया गया था. यहां अभी 5 एमवीए का पांच और 10 एमवीए का एक पावर ट्रांसफारमर लगा हुआ है. भीषण गरमी के कारण लोगों की नींद गायब हो गयी है.
क्या हुआ ट्रांसफारमर में
काफी पुराना होने के कारण ट्रांसफारमर कमजोर हो गया था. उसका इंसूलेशन डाउन हो गया था. आवाज के साथ ट्रांसफारमर गुरुवार को बैठ गया था.
10 एमवीए का लगे ट्रांसफारमर
स्थानीय लोगों ने महाप्रबंधक से मांग की है कि वहां 10 एमवीए का ट्रांसफारमर लगाया जाये. कारण इलाके की आबादी काफी बढ़ गयी है. इसलिए 10 एमवीए का ही ट्रांसफारमर लगाया जाये.

मुख्य बातें

लोड शेडिंग कर दी जा रही है बिजली
आठ से 10 घंटे ही मिल रही है बिजली
जीएम ने जेएसइबी को रिपोर्ट भेजी
5 एमवीए का नया ट्रांसफारमर मांगा
घर में नहीं चल रहे हैं मोटर
पूरे इलाके में जल संकट गहराया
करनडीह में आज 11 बजे बागबेड़ा के लोग करेंगे प्रदर्शन
ट्रांसफारमर लगाने की प्रक्रिया रविवार से शुरू होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें