आइसीएसआइ की ओर से कंपनी एक्ट पर परिचर्चा का आयोजन भारतीय रेलवे के अंडर सेके्रटरी प्रशांत सिंघानिया ने किया संबोधितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसंस्था और देश की जरूरतों के हिसाब से कंपनी सेक्रेटरी को काम करना चाहिए. संस्था की जरूरत क्या है, उसका आकलन करने के बाद कोई काम करने से ज्यादा कारगर होता है. ये बातें दि इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (आइसीएसआइ) के जमशेदपुर चैप्टर की ओर से रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए भारतीय रेलवे के अंडर सेके्रटरी प्रशांत सिंघानिया ने कहीं. आइसीएसआइ की ओर से कंपनीज एक्ट 2013 प्रैक्टिकल एसपेक्ट पर परिचर्चा आयोजित की गयी थी, जिसमें कई जानकारों ने अपना मंतव्य दिया. इस दौरान प्रशांत सिंघानिया ने सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में काम करने के अनुभवों को भी सबके साथ साझा किया. कार्यक्रम में आइसीएसआइ के कोलकाता स्थित ईस्टर्न रीजन के पूर्व चेयरमैन दीपक खेतान ने तकनीकी सेशन को संबोधित किया और कई सारी जिज्ञासा को शांत किया. दूसरे तकनीकी सेशन को आइटीसी लिमिटेड के सहायक कंपनी सेके्रटरी रवि वर्मा ने संबोधित किया. उन्होंने डायरेक्टर रिपोर्ट की बारीकियों पर प्रकाश डाला और किस तरह नये एक्ट के तहत रिपोर्ट समर्पित की जानी है? इसके बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में जमशेदपुर चैप्टर के चेयरमैन राजेश मित्तल ने आगंतुकों का स्वागत किया. धन्यवाद ज्ञापन वाइस चेयरमैन प्रमोद सिंह और संचालन शीतल स्वाईं व मोना बहादुर ने किया. कार्यक्रम में करीब सौ से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया.
Advertisement
संस्था की जरूरतों के हिसाब से काम करें कंपनी सेक्रेटरी (फोटो है हैरी का 10, 11)
आइसीएसआइ की ओर से कंपनी एक्ट पर परिचर्चा का आयोजन भारतीय रेलवे के अंडर सेके्रटरी प्रशांत सिंघानिया ने किया संबोधितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसंस्था और देश की जरूरतों के हिसाब से कंपनी सेक्रेटरी को काम करना चाहिए. संस्था की जरूरत क्या है, उसका आकलन करने के बाद कोई काम करने से ज्यादा कारगर होता है. ये बातें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement