24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूड डायरी : कुमार आनंद

1.बिजली आपूर्ति दुरूस्त रखें, बिजली विभाग का बजट बढ़ाने का मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन.2.बैठक में मुख्यमंत्री ने संस्पेंड विद्युत कार्यपालक अभियंता का पक्ष सुना.3.संस्पेंड मुद्दें पर सीएमडी के साथ संघ का वार्ता आज.4.10 जुलाई से 29 जुलाई तक (19 दिन) अमृतसर में एनआइ वर्क, टाटा जालियाबाला बाग एक्सप्रेस जलंधर तक ही जायेगी, अमृतसर नहीं जायेगी. […]

1.बिजली आपूर्ति दुरूस्त रखें, बिजली विभाग का बजट बढ़ाने का मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन.2.बैठक में मुख्यमंत्री ने संस्पेंड विद्युत कार्यपालक अभियंता का पक्ष सुना.3.संस्पेंड मुद्दें पर सीएमडी के साथ संघ का वार्ता आज.4.10 जुलाई से 29 जुलाई तक (19 दिन) अमृतसर में एनआइ वर्क, टाटा जालियाबाला बाग एक्सप्रेस जलंधर तक ही जायेगी, अमृतसर नहीं जायेगी. टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस रूट बदलकर चलेगी.5.स्टील एक्सप्रेस आज से प्लेटफॉर्म नंबर एक से खुलेगी, एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ही आयेगी.6.टाट छपरा एक्सप्रेस आज से दो नंबर प्लेटफॉर्म से टाटानगर स्टेशन से खुलेगी.7.रेलवे कर्मी, आरपीएफ और आरपीएसएफ के लिए योग अनिवार्य, रेलवे बोर्ड का फरमान.8. फॉलोअप: आजाद हिंद एक्सप्रेस 47 लाख ज्वेलरी चोरी में रेल पुलिस को अब नौकरानी का दमाद समेत दो की तलाश. उसमें एक को पहले से ही लाखों के सोना चोरी में आंध्र पुलिस की तलाश.9 सुवर्णरेखा एक्सप्रेस में मिले नवजात बनी रेल पुलिस के गले की हड्डी, एमजीएम अस्पताल प्रबंधन के रवैया से नाराज, चार दिनों से बच्ची को ना सिपाही को छूट्टी नहीं देने का मामला.10. टाटा के चार टीटीइ एस्कोट में योगदान दिया. वहीं बाहर से चार टीटीइ की टाटा में पोस्टिंग, तीन ने योगदान दिया.11.प्रदेश सचिव बनने पर विदय यादव का स्वागत.12. अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें