फ्लैग:::: सेंटर फॉर एक्सीलेंस में छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू हुईं अश्विका कपूर, फिल्म का प्रदर्शनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसेंटर फॉर एक्सीलेंस में एसोसिएशन ऑफ ब्रिटिश स्कॉलर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने बुधवार को ‘सिरोको-हाउ अ ड्यूड बिकम ए स्टड’ शीर्षक फिल्म देखी. यह फिल्म तोते की प्रजाति काकापो पर आधारित है. दुनिया में इस प्रजाति के मात्र 125 तोते ही बचे हैं. इन्हीं में से एक काकोपो का नाम है सिरोको. इस फिल्म के लिए ग्रीन ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित निर्माता-निर्देश अश्विका कपूर भी बच्चों के बीच उपस्थित थीं. बच्चों ने फिल्म में सिरोको के रहन-सहन, मनुष्यों के साथ उसके तालमेल आदि को देखा. 17 मिनट की इस फिल्म को देख बच्चे काफी रोमांचित थे. इसके बाद अश्विका कपूर से रू-ब-रू हुईं. सिरोको समेत वन्य जीवन के संबंध में उन्हें बताया. वहीं, बच्चों ने भी उनसे सवाल किये, जिनका उन्होंने जवाब दिया. कार्यक्रम में शहर स्थित 14 स्कूलों के छात्र-छात्राएं व शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे.
Advertisement
सिरोको को देख रोमांचित हुए बच्चे (फोटो : मनमोहन.)
फ्लैग:::: सेंटर फॉर एक्सीलेंस में छात्र-छात्राओं से रू-ब-रू हुईं अश्विका कपूर, फिल्म का प्रदर्शनलाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरसेंटर फॉर एक्सीलेंस में एसोसिएशन ऑफ ब्रिटिश स्कॉलर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने बुधवार को ‘सिरोको-हाउ अ ड्यूड बिकम ए स्टड’ शीर्षक फिल्म देखी. यह फिल्म तोते की प्रजाति काकापो पर आधारित है. दुनिया में इस प्रजाति के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement