बिजली की बेहतर व्यवस्था नहीं है. फिर भाड़ा किस आधार पर बढ़ाने की बात समिति कर रही है. सरकार ने मंडी टैक्स हटाया, तो समिति भाड़ा बढ़ा कर उसकी भरपाई करना चाहती है. मगर व्यापारी ऐसा नहीं होने देंगे. मंडी के व्यापारी निर्वाचित प्रतिनिधि से भी नाराज हैं. उनका कहना है कि बैठक में व्यापारी प्रतिनिधियों ने जोरदार विरोध नहीं किया. इसी वजह से प्रस्ताव को स्वीकृति मिली. उनका यह भी कहना है कि सरकार यहां के गोदामों व दुकानों को उसमें रहनेवाले लोगों के नाम स्थायी रूप से आवंटित कर दे.
Advertisement
बाजार समिति परिसर में सफाई शुरू
जमशेदपुर: कृषि उत्पादन बाजार समिति ने मंडी परिसर में रविवार से सफाई अभियान शुरू किया है. इसके साथ ही खराब समरसेवल की मरम्मत करायी है. दुकानों व गोदामों के भाड़े में वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर व्यापारी नाराज हैं. उनका कहना है कि यहां दुकान, गोदाम की हालत जजर्र है. पानी नहीं है. शौचालय नहीं […]
जमशेदपुर: कृषि उत्पादन बाजार समिति ने मंडी परिसर में रविवार से सफाई अभियान शुरू किया है. इसके साथ ही खराब समरसेवल की मरम्मत करायी है. दुकानों व गोदामों के भाड़े में वृद्धि के प्रस्ताव को लेकर व्यापारी नाराज हैं. उनका कहना है कि यहां दुकान, गोदाम की हालत जजर्र है. पानी नहीं है. शौचालय नहीं है.
कचड़े का टीला साफ किया
समिति ने मंडी प्रांगण में जमा कचरों के ढेर को साफ कराना शुरू कर दिया है. सफाई की देखरेख खुद पणन सचिव राहुल कुमार कर रहे हैं. उन्होंने दुकानदारों से कहा कि जिस ट्रक से कचड़ा गिरता है. उसे उसी ट्रक में भेजें.
दो माह में सुलभ शौचालय
सचिव ने बताया कि मंडी में पुराने सुलभ शौचालय के पास ही दो महीने के अंदर नया सुलभ शौचालय बनाया जायेगा. मंडी प्रांगण की जजर्र दुकानों की मरम्मत के लिए कृषि विपणन बोर्ड के कार्यपालक अभियंता को लिखा गया है. स्वीकृति मिलते ही काम आरंभ हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement