28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर लुटे व्यवसायी, आंदोलन की सुगबुगाहट

जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र के बुरुडीह फाटक के समीप रविवार को दो अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर कार से जमशेदपुर आ रहे व्यापारी कन्हैया लाल तथा उमेश अग्रवाल से 4.25 लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने दोनों के साथ मारपीट भी की. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दोनों परसुडीह […]

जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र के बुरुडीह फाटक के समीप रविवार को दो अपराधियों ने पिस्तौल की नोंक पर कार से जमशेदपुर आ रहे व्यापारी कन्हैया लाल तथा उमेश अग्रवाल से 4.25 लाख रुपये लूट लिये. अपराधियों ने दोनों के साथ मारपीट भी की.

बाइक पर सवार दो अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. दोनों परसुडीह बाजार समिति के गल्ला व्यापारी हैं. इस घटना के बाद शहर के व्यवसायियों में रोष है और आंदोलन की रणनीति बनायी जा रही है.

लूट की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी देवेंद्र ठाकुर, डीएसपी कन्हैया उपाध्याय, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण राय, थाना प्रभारी केडी झा ने घटना की छानबीन की. क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी. सूचना पाकर जमशेदपुर चेंबर के अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल समेत कई व्यापारी सुंदरनगर थाना पहुंचे.

पीछा कर रहे थे अपराधी
बिष्टुपुर निवासी सह अशोक एंड कंपनी के मालिक उमेश अग्रवाल ने बताया कि वह साथी कन्हैया लाल नागेडिया के साथ हल्दीपोखर तगादा करने गये थे. दोनों कार (जेएच 05 एएन-5653) पर सवार थे. कन्हैया लाल कार चला रहे थे. हल्दीपोखर में तगादा करने के बाद वह 2.10 बजे शहर लौट रहे थे. उनकी कार के पीछे सफेद रंग की एक सूमो चल रही थी. सूमो के पीछे बाइक पर अपराधी उनकी रेकी कर रहे थे. बुरुडीह फाटक के पास गाड़ी के आगे बाइक सवार आये और उनकी कार को कैंची मारी. कार की गति धीमी करने पर अपराधियों ने कार के शीशे में दो राउंड गोली चलायी, गोली डेस्कबोर्ड के अंदर जा फंसी. इसके बाद दोनों अपराधी बाइक से उतर गये और कार का दरवाजा खोलकर दोनों को बाहर निकाल लिया. मारपीट की और रुपये का बैग ले लिया. उमेश अग्रवाल को बट से पेट में मारा. कन्हैया लाल की पैंट की जेब से 50 हजार रुपये निकाल लिये. इस बीच आ रही बस व अन्य लोगों को रोकने के लिए अपराधियों ने हवाई फायरिंग की और फरार हो गये.

सोमवार को निर्णय : जमशेदपुर चेंबर
जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोहनलाल ने कहा कि जिला प्रशासन को उन्होंने सोमवार को 12 बजे तक समय दिया है. इस बीच यदि अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो शाम में रणनीति तैयार की जायेगी.

हो रही छापेमारी
कार में गोली मार कर लुटेरों ने दो व्यापारियों से रुपये लूटे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कई जगहों पर छापामारी हुई है.

कन्हैया उपाध्याय, डीएसपी विधि-व्यवस्था

व्यस्त मार्ग पर 15 मिनट तक लूटपाट करते रहे अपराधी
घायल व्यापारी उमेश व कन्हैया ने प्रभात खबर को बताया कि जिस जगह पर लूटपाट हुई. वह काफी व्यस्त मार्ग है. इसके बावजूद दोनों अपराधियों ने बिना खौफ के 15 मिनट तक उनसे लूटपाट की. अपराधियों के दोनों हाथों में पिस्तौल रहने के कारण कोई भी उनकी मदद करने नहीं आया. लुटेरों के भाग जाने के आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची और छानबीन की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें