लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरट्राइबल फैशन मैगजीन ‘बाहा’ के तीसरे अंक के लिए कवर गर्ल का चयन कर लिया गया. सांतरागाछी (कोलकाता) की रहने वाली मेडिकल की छात्रा सुदेशना किस्कू को इसमें सफलता मिली है. सुदेशना कल्याणी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है. बाहा मैगेजीन तीसरे अंक के कवर गर्ल के लिए रांची के एक होटल में फाइनल कॉन्टेस्ट लिया गया था. फाइनल राउंड में नौ कॉन्टेस्टेंट पहुंची थीं, जिसमें सुदेशना किस्कू-कोलकाता, प्रीति बाला सोरेन-जमशेदपुर, मधु टुडू-जमशेदपुर, रिम्मी हांसदा-दुमका, सरोज कुमारी मुर्मू-आसनसोल, मोनालिसा किस्कू-ओडि़शा, शुभ्रा टुडू-कोलकाता, बबिता सोरेन-जमशेदपुर एवं रितिका राठौर प्रमुख हैं. मैगजीन के लिए शहर से सटे बालीडीह गांव में फोटो शूट हो चुका है. इस दौरान चार मेल मॉडल का चयन किया गया है. साम्राट मांडी, रूडोल्फ लीजल सोरेन, बुरसा हांसदा एवं प्रदीप बोदरा शामिल हैं. तीसरे अंक में 18वीं सदी के आदिवासियों की जीवन शैली बाहा मैगजीन के संस्थापक डोमन चंद्र टुडू ने बताया कि तीसरे अंक का प्रकाशन 15 जुलाई को किया जायेगा. यह 18वीं सदी में आदिवासियों की जीवनशैली पर आधारित है. साथ ही समाज के युवाओं को उनकी अतीत की याद दिलाने के लिए पौराणिक कथाओं को भी जगह दिया है. इस अंक में वैसे ट्राइबल टैलेंट को जगह दी गयी है, जो अपने दमखम पर समाज के लिए लीक से हट कर काम कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
सांतरागाछी की सुदेशना बनेगी ‘बाहा’ की कवर गर्ल- फोटो डीएस 3 व 4
लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुरट्राइबल फैशन मैगजीन ‘बाहा’ के तीसरे अंक के लिए कवर गर्ल का चयन कर लिया गया. सांतरागाछी (कोलकाता) की रहने वाली मेडिकल की छात्रा सुदेशना किस्कू को इसमें सफलता मिली है. सुदेशना कल्याणी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा है. बाहा मैगेजीन तीसरे अंक के कवर गर्ल के लिए रांची के एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement