जमशेदपुर: प्राथमिक शिक्षा निदेशक सह संयुक्त सचिव ने शिक्षकों को एमडीएम के लिए खाद्यान्न का उठाव व भंडारण समेत उपयोगिता प्रमाण पत्र सौंपने आदि कार्य से मुक्त करने का निर्देश दिया है. निर्देश पत्र की प्रतिलिपि प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को प्रेषित की है.
खाद्यान्न प्राप्त करने से लेकर बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने व उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने की जिम्मेवारी सरस्वती वाहिनी को सौंपी गयी है.
क्या है पत्र में: जिला शिक्षा अधीक्षकों को प्रेषित पत्र में प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा की गयी मांग का हवाला दिया है. बताया गया है कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने 13 अगस्त तक शिक्षकों को एमडीएम से अलग करने की मांग पर निर्देश प्राप्त नहीं होने की स्थिति में शिक्षक आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इस पर विचार करते हुए एमडीएम कार्यान्वयन के लिए सरस्वती वाहिनी एवं शिक्षकों का दायित्व निर्धारित किया गया है.