13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशोर ने खाया जहर, मौत

रायरंगपुर. विशोई थाना क्षेत्र के तोड़ापाती गांव निवासी कुशनु मुर्मू (15) ने शनिवार को पारिवारिक विवाद के कारण जहर खा लिया. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में रायरंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान कुशनु की मौत हो गयी. सूचना प ाकर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप […]

रायरंगपुर. विशोई थाना क्षेत्र के तोड़ापाती गांव निवासी कुशनु मुर्मू (15) ने शनिवार को पारिवारिक विवाद के कारण जहर खा लिया. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में रायरंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान कुशनु की मौत हो गयी. सूचना प ाकर पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.मयूरभंज मेटल कंपनी में 30 फुट ऊंचाई से गिर कर मजदूर घायलरायरंगपुर. भरंडिया स्थित मयूूरभंज मेटल प्राइवेट लिमिटेड में शनिवार को कार्य के दौरान करीब 30 फुट ऊंचाई से गिरने से मजदूर मानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. मानसिंह को तत्काल लोगों ने रायरंगपुर अस्पताल में भर्ती कराया. कंपनी द्वारा मानसिंह की सुधि नहीं लेने पर परिजनों ने उसे बारीपदा अस्पताल में भर्ती करा दिया है. मानसिंह बगैर सुरक्षा उपकरण के 30 फुट ऊंचाई पर कार्य कर रहा था. ऊं चाई से गिरने से मानसिंह की पसली और एक पैर टूट गया है. कंपनी के श्रमिकों ने घायल को उचित मुआवजा देने की मांग की है. मजदूरों ने मुआवजा नहीं दिये जाने पर हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें