जमशेदपुर: अल्पसंख्यक कल्याण, भवन निर्माण एवं सहकारिता मंत्री हाजी हुसैन अंसारी निजी दौरे पर शहर पहुंचे. परिसदन में मीडियाकर्मियों से हुई बातचीत में श्री अंसारी ने बताया कि राज्य के सभी को-ऑपरेटिव बैंक को मर्ज कर झारखंड स्टेट को ऑपरेटिव बैंक का गठन किया जा रहा है. इसकी 120 कंप्यूटराइज्ड शाखाएं होंगी. यह बैंक सरकार का अपना होगा. रिजर्व बैंक व नाबार्ड से इसकी स्वीकृति मिल गयी है. सहकारिता में 324 पदों पर बहाली होगी. यह मामला उच्च न्यायालय में है. उच्च न्यायालय का आदेश होने के बाद बहाली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
श्री अंसारी ने बताया कि राज्य में ऐसे 48 प्रखंड चुने गये हैं, जहां मुसलिम आबादी 25 प्रतिशत से ज्यादा है. इन प्रखंडों के विकास के लिए 10 करोड़ अलग से दिये जायेंगे. इसके अलावा यहां इंदिरा आवास, आइटीआइ, पॉलिटेकिAक समेत तकनीकी स्किल्ड डेवलपमेंट का प्रोग्राम चल रहा है.
उन्होंने बताया कि भवन निर्माण विभाग में आवंटन-फंड कम है. हाइकोर्ट एवं विधानसभा भवन के लिए जमीन चिह्न्ति कर ली गयी है. हज हाउस का निर्माण पूरा कर लिया गया है.